जिला अस्पताल में बुखार व खांसी के मरीज बढ़े
जागरण संवाददाता कन्नौज

जिला अस्पताल में बुखार व खांसी के मरीज बढ़े
जागरण संवाददाता, कन्नौज : सभी सरकारी अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। सबसे अधिक बुखाार, खांसी जुकाम के मरीज बढ़ रहे है। हर दिन मरीजों की बढ़ोतरी हो रही है। साथ ही चिकित्सक मरीजों बचाव के उपाय भी बता रहे हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी में 300 मरीजों का पंजीकरण किया गया।
गुरुवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की भीड़ लगी रही। पैथोलाजी, बाल रोग विशेषज्ञ कक्ष, फिजीशयन कक्ष में अधिक भीड़ रही। प्रतिदिन 40 से 50 बुखार के मरीज पहुंच रहे है। वहीं, वर्तमान में मरीजों की प्लेटलेट्स कम हो रही हैं। मरीजों में डेंगू की पुष्टि नहीं हो रही है। साथ ही 30 से 50 खांसी व जुकाम के मरीज पहुंच रहे है। ओपीडी में करीब 300 मरीजों का पंजीकरण किया गया। 100 मरीजों का ब्लड सैंपल लिया गया। डा. निकेतन ने बताया कि बुखार आने पर ब्लड जांच कराएं। चिकित्सक को दिखाकर ही दवा लें। बिना चिकित्सक के परामर्श से दवा न लें। खानपान का विशेष ध्यान रखें। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। घर पर सफाई रखें। खुले में रखा पानी न पिएं। पानी को हमेश ढककर ही रखें। बाल रोग विशेषज्ञ पीएम यादव ने बताया कि वर्तमान में बच्चों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। चिकित्सक से परामर्श लेने के बाद ही दवा लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।