लोगों को बीमार बना रहा आवास विकास का पार्क
छिबरामऊ, संवाद सहयोगी : आवास विकास कालोनी के प्रत्येक ब्लाक में लोगों के स्वस्थ रहने को पार्क का निर ...और पढ़ें

छिबरामऊ, संवाद सहयोगी : आवास विकास कालोनी के प्रत्येक ब्लाक में लोगों के स्वस्थ रहने को पार्क का निर्माण कराया गया लेकिन वही अब बीमारियों का सबब बन चुका है। सफाई न होने, जलभराव से इसमें मच्छर पनप रहे हैं। लोगों ने एसडीएम से शिकायत दर्ज कराई लेकिन सुनवाई नहीं हुई।
आवास विकास कालोनी में टेलीफोन एक्सचेंज के निकट पार्क है। इसमें सुबह-शाम क्षेत्रीय लोग टहलते हैं। दो माह से इस पार्क की स्थिति बेहद खराब है। नियमित सफाई न होने से घास काफी बड़ी हो गई है। नालियां चोक हैं और गंदा पानी भी परिसर में भर रहा है। पहले तो लोग सफाई कर्मी के आने का इंतजार करते रहे लेकिन जब वह नही पहुंचे तो करीब एक पखवारा पहले एसडीएम कार्यालय जाकर समस्या की जानकारी दी। एसडीएम ने पार्क व नालियों की सफाई कराने का आश्वासन दिया लेकिन स्थिति अब तक जस की तस है। वीर ¨सह भदौरिया, सुभाष चौहान, राहुल राठौर, रिषी चौहान, सचिन ¨सह आदि ने कहा कि नाली चोक होने से परिसर में गंदा पानी जमा हो रहा है। इसके अलावा पाइप लाइन भी टूट चुकी है। एसडीएम उदयवीर ¨सह ने कहा कि नगर पालिका से टीम भेजकर सफाई कराने के निर्देश दिए हैं। टीम जल्द सफाई करेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।