वीआईपी जिले में चोर-लुटेरों की दहशत
कन्नौज, जागरण संवाददाता : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी ¨डपल यादव के संसदीय क्षेत्र के नाते कन् ...और पढ़ें

कन्नौज, जागरण संवाददाता : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी ¨डपल यादव के संसदीय क्षेत्र के नाते कन्नौज वीआईपी जिले के तौर पर प्रदेश में शुमार है। पिछले दो माह में यहां पर ताबड़तोड़ लूट व चोरी की वारदातों से पुलिसिया तंत्र फेल साबित हुआ है। कई घटनाओं का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। हालांकि जिले की पुलिस ने बावरिया व भांतू गैंग के शातिरों को पकड़कर इस पर थोड़ा मरहम भी लगाया है। बीते दो माह के अंदर जिले में नौ लूट, दो टप्पेबाजी व दो दर्जन से ज्यादा चोरी की वारदातें हो चुकीं है।
पुलिस महकमा 100 नंबर डायल, चीता मोबाइल, सर्विलांस टीम, स्वाट टीम व आधुनिक मशीनों के सहारे आपराधिक घटनाओं को रोकने का हरसंभव प्रयास कर रहा है। लेकिन त्वरित कार्रवाई न होने से बदमाशों व चोरों के हौसले बुलंद है। दिनदहाड़े लूट व चोरी की घटनाएं कर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी. के निर्देशन पर लूट की घटनाओं का पर्दाफाश करने के लिए कई टीमें लगाई गई हैं। इसमें पुलिस को बड़ी सफलता भी हासिल हुई। पुलिस ने चर्चित गिरोह बावरिया व भांतू गैंग का खुलासा भी किया है।
दो माह में लूट की वारदातें
एक अगस्त : तिर्वा कोतवाली के सीहपुर निवासी मनोज कुमार के घर में घुसकर 50 हजार की लूट।
-छिबरामऊ कोतवाली खेमकरन निवासी मुनीश से जहरखुरान गैंग ने 10 हजार व मोबाइल लूटा।
तीन सितंबर : छिबरामऊ मुहल्ला सराफान निवासी अशोक दीक्षित से बाजार में तंमचा अड़ाकर 50 हजार लूटे।
13 सितंबर : थाना इंदरगढ़ जमुनियापुर निवासी कमल ¨सह से 21 हजार रुपये व जेवर लूटे।
16 सितंबर : रामपुर बैजू के मकान से ताला तोड़ 15 हजार व जेवरात लूटे।
22 सितंबर : तालग्राम अकरमाबाद निवासी जागेश्वर की पत्नी ममता के घर से बदमाशों ने महिला से कुंडल छीने।
27 सितंबर : छिबरामऊ थाना मेरापुर निवासी अनिल कुमार से एक लाख लूटे।
-थाना गुरसहायगंज के सरायदौलत निवासी अजय कुमार कुशवाहा से बदमाशों ने 40 हजार लूटे।
29 सितंबर : ठठिया थाना क्षेत्र के कड़ेरा निवासी सुंदरलाल शुक्ला और विपिन कुमार के घर से 50 हजार नकदी व जेवरात लूटे।
7 अक्टूबर : कुतलूपुर निवासी मनोज तिवारी से 7.5 लाख रुपये की लूट।
टप्पेबाजी व चोरी की घटनाएं
नौ सितबंर : तालग्राम खण्ड रायपुर आलमपुर तैनात शिक्षक अभिलाष की डिग्गी से 11 हजार की टप्पेबाजी।
19 सितबंर : व्यापारी कन्नौज नजरापुर निवासी रावेन्द्र ¨सह से 50 हजार की टप्पेबाजी।
18 अक्टूबर : जसपुरापुर सरैया निवासी कुसमा से 5,200 रुपये की टप्पेबाजी।
दो अगस्त : विशुनगढ रोड स्थित रामपुर निवासी फौजी मुलायम ¨सह पुत्र सर्वेश के घर से 24 लाख नकद व जेवरात चोरी।
पांच अगस्त : जसौली निवासी मोहम्मद जमा की दुकान का शटर तोड़ आठ लाख चोरी।
19 अगस्त : ग्राम रन्नापुर्वा निवासी शिवदत्त के घर से हजारों की नकदी व जेवरात चोरी।
28 अगस्त : तिर्वा के सीहपुर निवासी राम कुमारी 50 हजार की नकदी व जेवरात चोरी।
तीन सितंबर : मझपुरवा निवासी वीर सहाय जाटव के यहां चोरों ने उड़ाए 1900 रुपये, जेवरात व तीन मोबाइल चोरी।
चार सितंबर : छिबरामऊ के अशोक नगर निवासी बृजेश कुमार वर्मा दुकान शटर तोड़ 50 हजार नकद व जेवरात चोरी।
छह सितंबर : छिबरामऊ कोतवाली नई बस्ती निवासी शमीम बारसी की गोदाम का ताला तोड़ 2.5 लाख का माल पार।
15 सितंबर : मानीमऊ चौकी उदैतापुर निवासी हरनाथ ¨सह के घर से हजारों की चोरी।
अफसर बोले
जिले में अधिकतर लूट की घटनाओं को खोल दिया गया है। लूट व चोरी की जो भी घटनाएं बाकी हैं। इनके लिए सर्विलांस व स्वाट टीम की मदद से अलग-अलग थानों में अफसरों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है। जल्द ही पर्दाफाश किया जाएगा।
-दिनेश कुमार पी. पुलिस अधीक्षक।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।