पहले कन्नौज-जलालाबाद में होंगे प्रधानी के चुनाव
कन्नौज, जागरण संवाददाता : चुनाव आयोग से ग्राम पंचायत अध्यक्ष और सदस्यों के चुनाव का कार्यक्रम जिला प ...और पढ़ें

कन्नौज, जागरण संवाददाता : चुनाव आयोग से ग्राम पंचायत अध्यक्ष और सदस्यों के चुनाव का कार्यक्रम जिला प्रशासन ने घोषित कर दिया। इसमें सबसे पहले चरण में कन्नौज और जलालाबाद विकास खंड में मतदान होगा और सबसे आखिरी में हसेरन और उमर्दा विकास खंड में मतदान होगा। 12 दिसंबर मतगणना की जाएगी।
रविवार को जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कार्यक्रम घोषित करते हुए बताया कि पहले चरण में कन्नौज और जलालाबाद के चुनाव के लिए 16 व 17 नवंबर को नामांकन होगा। 18 व 19 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच और 20 नवंबर दोपहर तीन बजे तक नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह आवंटन किया जाएगा। 28 नवंबर को मतदान किया जाएगा। दूसरे चरण में छिबरामऊ और सौरिख विकास खंड के लिए 19 व 20 नवंबर को नामांकन होगा। 21 व 22 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच, 23 नवंबर को नाम वापसी व चुनाव चिन्ह आवंटन किया जाएगा। दूसरे चरण का मतदान 01 दिसंबर को होगा। तीसरे चरण में विकास खंड तालग्राम और गुगरापुर में चुनाव कराया जाएगा। इसके लिए नामांकन 21 व 23 नवंबर को होगा। 24 व 26 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 27 नवंबर को नाम वापसी और चुनाव चिन्ह आवंटन किया जाएगा और मतदान 05 दिसंबर को कराया जाएगा। चौथे चरण में उमर्दा और हसेरन का चुनाव होगा। इसके लिए नामांकन 27 व 28 नवंबर को होगा। 29 व 30 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच और 01 दिसंबर को नाम वापसी के साथ चुनाव चिन्ह आवंटन किया जाएगा। चौथे चरण के चुनाव के लिए 09 दिसंबर को मतदान कराया जाएगा। चुनाव के बाद 12 दिसंबर को मतगणना की जाएगी। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव की तैयारियां पूरी हैं। कड़े सुरक्षा प्रबंधों के साथ निष्पक्ष चुनाव कराया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।