UP News: अमरोहा में दो स्थान पर एनआईए का छापा, नगर के साथ ही सिहाली जागीर में भी तीन घंटे रही टीम
एनआईए ने अमरोहा में फिर से छापेमारी की, जिसमें नगर कोतवाली और हसनपुर के सिहाली जागीर गांव में मकानों पर छापे मारे गए। यह कार्रवाई पंजाब में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर हुए ग्रेनेड हमले से संबंधित है। टीम ने हमले के आरोपी सईदुल इस्लाम के दोस्त नवाब और अब्दुल हकीम के परिवार से पूछताछ की।

जागरण संवाददाता, अमरोहा। एनआईए ने गुरुवार एक बार फिर अमरोहा में दस्तक दी है। नगर कोतवाली क्षेत्र के साथ हसनपुर के गांव सिहाली जागीर में भी एक मकान पर छापा मारा। तीन घंटे तक वहां स्वजन से पूछताछ की।
पंजाब में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर हमला करने के आरोपित अमरोहा सईदुल इस्लाम के दोस्त नवाब से भी पूछताछ की। नवाब व सिहाली जागीर निवासी अब्दुल हकीम के स्वजन से 3 अगस्त को दिल्ली आने के लिए कहा है। इस कार्रवाई से स्थानीय पुलिस पूरी तरह से अनभिज्ञ रही।
गुरुवार सुबह लगभग पांच बजे एनआईए की टीम तीन कार में सवार होकर सबसे पहले हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव सिहाली जागीर में पहुंची। यहां रहने वाले किसान अब्दुुल हकीम के घर को घेर लिया तथा किसी को भी घर से बाहर नहीं जाने दिया।
पहले तो गांव के लोगों ने समझा कि महमान हैं, लेकिन काफी देर तक कोई गतिविधि न देख शक हुआ। तीन घंटे तक टीम घर में रही तथा तलाशी ली। स्वजन से बारी-बारी से लंबी पूछताछ की। घर का नक्शा भी तैयार किया।
दरअसल अब्दुल हकीम के बेटे अजीम व जुरखन नैन दिल्ली में काम करते हैं। उनके बारे में भी जानकारी की। लगभग आठ बजे टीम वहां से चली गई। उसके बाद लगभग 10 बजे नगर के मुहल्ला कटरा बख्तावर में नवाब के घर छापा मारा। यहां भी नवाब व उसके स्वजन से पूछताछ की।
हालांकि यहां पर टीम लगभग आधा घंटा ही रही। सूत्रों ने बताया कि यह पूछताछ अप्रैल 2025 में पंजाब के जालंधर में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर हुए ग्रेनेड हमले के संबंध में की गई है। क्योंकि वह हमला करने वाले अमरोहा के मुहल्ला कटरा बख्तावर निवासी युवक सईदुल इस्लाम था, उसे पहले ही पंजाब पुलिस जेल भेज चुकी है।
अप्रैल में ही पंजाब पुलिस ने नवाब से भी पूछताछ की थी तथा उसे घर भेज दिया था। एनआईए के अधिकारियों ने दोनों से 3 अगस्त को दिल्ली कार्यालय आने के लिए कहा है।
एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि पंजाब के भाजपा नेता के घर हुए हमले के संबंध में एनआईए की टीम पूछताछ करने आई थी। किसी को साथ नहीं ले गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।