Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोविंद चले आओ, गोपाल चले आओ.

    By Edited By:
    Updated: Sun, 09 Sep 2012 09:14 PM (IST)

    अमरोहा : अखिल भारतीय संत समिति के अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने गोविंद चले आओ, गोपाल चले आओ, हे मुरलीधर माधव एक बार चले आओ., गोविंद मेरो है, गोपाल मेरे है आदि भक्ति गीतों से समां बांध दिया, जिसे सुनकर श्रोतागण मंत्रमुग्ध हो गए। देर रात तक श्रद्धालु भक्ति रस में डूबे रहे। पंडाल में भगवान राधाकृष्ण के जयकारे गूंजते रहे। इस दौरान राधाकृष्ण आदि देव स्वरूपों की आकर्षक झांकियां प्रस्तुति की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को देर शाम श्रीराम कृष्ण शिव सेवा समिति के बैनर तले शहर में जेएस हिन्दू इंटर कालेज रामलीला मैदान में भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आचार्य प्रमोद कृष्णम तथा श्रीराम इंटर कालेज पब्लिक स्कूल के संचालक अवनीश कुमार गुप्ता ने किया। गणेश पूजन व महाआरती के बाद कार्यक्रम की शुरूआत वंदना से हुई। इसके बाद जैसे ही आचार्य श्री कृष्णम ने गोविंद चले आओ, गोपाल चले आओ गीत शुरू किया, वैसे ही पंडाल में बैठे में श्रोतागण झूम उठे। एक के बाद एक उन्होंने सुंदर भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को नाचने के लिए मजबूर कर दिया। इस दौरान नजारा देखने लायक था। इस दौरान लोग भगवान राधाकृष्ण के जयकारे लगा रहे थे, वहीं कुछ श्रद्धालु मंच के सामने नाच रहे थे।

    राधाकृष्ण की झांकियों ने मनमोहा-भजन संध्या कार्यक्रम में राधाकृष्ण की आकर्षण झांकियों ने सबका मनमोह लिया। इस दौरान मथुरा व वृंदावन के कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं पर आधारित सुंदर झांकियां प्रस्तुति कीं, जिन्हें देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो उठे।

    बाबा बर्फानी की झांक बनी आकर्षण का केन्द्र-भजन संध्या कार्यक्रम को आकर्षित बनाने के लिए रामलीला मैदान में बाबा बर्फानी की मनमोहक झांकी स्थापित की गई थी, जो लोगों के बीच मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही, जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं का जमघट लगा रहा।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर