Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'राष्ट्रीय अखंडता दिवस' पर भाईचारे का संदेश

    By Edited By:
    Updated: Thu, 31 Oct 2013 10:26 PM (IST)

    अमरोहा। लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस 'राष्ट्रीय अखंडता दिवस' के रूप में मनाया गया। जिलाधिकारी भवनाथ ने जहां इस दौरान आपसी प्रेम व भाईचारे का संदेश दिया वहीं स्कूल कालेजों में आयोजित विविध प्रतियोगिताओं के विजयी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर पुरस्कृत किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को कलक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने आजाद भारत के पहले गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसके बाद विभिन्न स्कूल-कालेजों में आयोजित निबंध, भाषण, स्लोगन व दौड़ प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इनमें सलोनी गुप्ता, नितिन कुमार, दीपा सैनी, उत्कर्ष त्यागी, बबली कुमारी, सचिन कुमार, आयुष शर्मा, शुमायला, उज्ज्वल त्यागी, हरेकृष्ण शर्मा, शुभम, शेखर सिंह, अंकुर पंवार, अंशु, अर्चना व सोनिया आदि के नाम शामिल हैं। इस दौरान आयोजक जिला सूचना विज्ञान अधिकारी आरके सक्सेना, डा. राधा बल्लभ, सुदर्शन सिंह, डा.केएच जैदी, गौरव गहलौत, बिजेंद्र कुमार, अंशु चौधरी, बबीता सिंह, इंदल सिंह, मंजू देवी, शिव कुमार, ओमवीर सिंह, सुरेश जाटव, विजय सिंह आदि मौजूद रहे।

    वहीं दूसरी ओर इंकलाब विकास दल की ओर से मुहल्ला सुबोध नगर में पटेल जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इस दौरान मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह गुर्जर ने विचार व्यक्त किए। इसके अलावा अमरोहा ग्रीन में गोष्ठी का आयोजन किया गया, इसमें भाजपा नेता जय प्रकाश तौमर ने पटेल व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस दौरान डा. वीर वीरेंद्र सिंह, डा. मनन कौशल, कपिल कुमार, डा. ज्ञानेंद्र सिंह, राहुल मोहन, राजवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner