Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में सब्जियों पर चलाया बुलडोजर, गुस्साए दुकानदारों ने हंगामा कर लगाया जाम- अफसर अनजान; दौड़ी-दौड़ी आई पुलिस

    Updated: Fri, 27 Dec 2024 05:31 PM (IST)

    झांसी के सीपरी बाजार में सड़क किनारे सब्जी बेचने वालों पर नगर निगम ने बुलडोजर चलाया जिससे दुकानदारों ने हंगामा कर दिया और जाम लगा दिया। अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के दौरान धक्का-मुक्की हुई। नगर आयुक्त ने इस बिना सूचना की कार्रवाई पर अतिक्रमण दल प्रभारी ब्रजेश वर्मा को नोटिस जारी किया। निगम ने पटरी दुकानदारों के लिए वेण्डिंग जोन बनाए हैं लेकिन यातायात बाधित करने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी।

    Hero Image
    यूपी में सब्जियों पर चलाया बुलडोजर। सोशल मीडिया

    जागरण संवाददाता, झांसी। कई बार चेतावनी और दबिश देने के बाद भी चित्रा चौराहा से सीपरी बाजार को जाने वाली सड़क के किनारे जमीन पर सब्जी बेचने से बाज नहीं आए दुकानदारों के खिलाफ आज नगर निगम के अतिक्रमण दल ने सख्ती कर दी। टीम ने सड़क पर लगी सब्जी की दुकानों पर बुलडोजर चला दिया। इससे गुस्साए दुकानदारों ने हंगामा कर जैम लगा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अतिक्रमण विरोधी टीम के साथ धक्का-मुक्की भी की गई। लगभग 45 मिनट बाद पुलिस ने हस्तक्षेप किया, तब मामला शान्त हो सका। चित्रा चौराहा से सीपरी बाजार की ओर जाने वाले मार्ग पर सड़क किनारे सब्जी व फल बेचने वाले डेरा जमाए रहते हैं। फल वाले ठेले लगाते हैं, जबकि सब्जी बेचने वाले सड़क पर ही फट्टी बिछाकर दुकान लगा लेते हैं, जिससे आवागमन अवरुद्ध होता है।

    इन दुकानदारों को कई बार चेतावनी दी, लेकिन वह बाज नहीं आ रहे हैं। गुरुवार की शाम को नगर निगम के अतिक्रमण दल प्रभारी ब्रजेश वर्मा के नेतृत्व में टीम ने इन दुकानदारों पर कार्यवाही की। बताया गया कि टीम ने दुकानदारों को हटाने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं माने तो सब्जी की फड़ पर बुलडोजर चला दिया और कई दुकानदारों की सब्जी कुचल डाली। इससे दुकानदार भी आवेश में आ गए और हंगामा करने लगे।

    सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस

    उन्होंने जैम लगाते हुए टीम के सदस्यों संग धक्का-मुक्की की। जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुँच गए और दुकानदारों को समझाते हुए जाम खुलवा दिया। पुलिस की निगरानी में ही टीम को निकाला गया। बार-बार चेतावनी के बाद भी बाज नहीं आ रहे पटरी दुकानदार पटरी दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर आज हंगामा हो गया, लेकिन इसमें पटरी दुकानदारों की गलती भी कम नहीं है।

    नगर निगम की टीम दो सप्ताह से इन दुकानदारों को समझा रही है और इन्हें पीछे की ओर दुकान लगाने की हिदायत भी दी जा रही, लेकिन वह बाज नहीं आ रहे हैं। इसी तरह पहूज नदी के पास सड़क पर दुकान लगाने वालों को भी मण्डी में शिफ्ट करने का प्रयास किया गया है, लेकिन वह भी सड़क पर ही दुकान लगा रहे हैं, जिससे यातायात बाधित होता है और लोगों की समस्या बढ़ रही है।

    अफसरों को जानकारी दिए बिना बुलडोजर लेकर पहुंचे

    सीपरी बाजार में सब्जी की दुकानों पर बुलडोजर चलाने का वीडियो वायरल होने के बाद नगर निगम के अधिकारी हरकत में आ गए हैं। नगर आयुक्त ने इसकी रिपोर्ट तलब की तो जानकारी मिली कि किसी को भी बिना सूचना दिए ही अतिक्रमण दल प्रभारी ब्रजेश वर्मा बुलडोजर लेकर पहुँच गए और यह कृत्य किया। नगर आयुक्त ने इसे गम्भीरता से लेते हुए अतिक्रमण दल प्रभारी को नोटिस थमाते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। उन्होंने घटना की निन्दा भी की है।

    महानगर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए नगर निगम द्वारा पटरी दुकानदारों को शिफ्ट करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए अनेक जगह वेण्डिंग जोन बनाए गए हैं, ताकि दुकानदार व्यवस्थित तरीके से रोजगार कर सकें। अभियान चलाकर दुकानदारों को हटवाया जा रहा है। पर, कार्यवाही के लिए निकलने से पहले अतिक्रमण दल को उच्चाधिकारियों को जानकारी देनी होती है।

    बताया गया कि गुरुवार को अतिक्रमण दल प्रभारी ब्रजेश वर्मा बुलडोजर व पूरी टीम को लेकर सीपरी बाजार पहुँच गए, जबकि किसी अधिकारी को इसकी जानकारी नहीं दी। यहां सब्जियों पर बुलडोजर चलाने और हंगामा होने का वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों को इसकी जानकारी हुई।

    नगर आयुक्त सत्यप्रकाश ने तत्काल मामले की रिपोर्ट माँगी तो बताया गया कि अतिक्रमण दल प्रभारी बिना किसी को सूचना दिए सीपरी बाजार पहुँच गए थे। नगर आयुक्त ने इस घटना की निन्दा करते हुए अतिक्रमण दल प्रभारी ब्रजेश वर्मा को नोटिस थमा दिया है। इसका जवाब मिलने के बाद विभागीय कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम पटरी दुकानदारों के हितों के प्रति सम्वेदनशील है और ऐसा कृत्य निन्दनीय है।