Jhansi : काली बिल्ली ने रास्ता काटा तो गिरफ्तार हो गए लूट के सभी आरोपी; वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
Jhansi Crime News बदमाशों से पुलिस ने 25 हजार रुपए नकद व सोने-चाँदी के जेवर बरामद किए हैं। बरामद माल की कीमत लगभग साढ़े पाँच लाख रुपए है। एसपी सिटि के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों का कोई भी आपराधिक इतिहास नहीं मिला है। हाँ उनका फरार साथी भोपाली एक शातिर अपराधी है और उस पर कई मुकदमे दर्ज हैं।

झांसी, जागरण ऑनलाइन टीम। बिल्ली के रास्ता काटते ही आमतौर पर इसे अपशकुन मानते हुए राह चलते लोग रुक जाते हैं, लेकिन बदमाशों के एक गिरोह के लिए काली बिल्ली द्वारा रास्ता काटने पर रुकना ही अपशकुन हो गया। उनकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गईं और यही उनकी गिरफ्तारी का कारण बन गया।
यह वही बदमाश थे, जो गोन्दू कम्पाउण्ड के एक सूने घर से नकदी व जेवर चोरी कर भाग रहे थे। पुलिस ने इन्हें ढूँढ निकाला और चोरी का माल भी बरामद किया है।
एसपी (सिटी) ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि 11 अगस्त को गोन्दू कम्पाउण्ड निवासी प्रशान्त चौरसिया के सूने घर के ताले चटकाकर बदमाशों ने जेवर व नकदी चोरी कर ली थी। परिजनों ने बताया था कि 10 लाख से अधिक की चोरी हुई है।
उधर, सूचना मिलते ही सीपरी बाजार थाना प्रभारी संजय कुमार शुक्ला ने अपनी टीम के साथ घटना की जाँच शुरू कर दी। घटना स्थल से लगभग 500 मीटर दूरी पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जाँच के दौरान पुलिस को सुराग मिल गए। इसमें सड़क पर एक काली बिल्ली के रास्ता काटने पर पीछे आ रही कार रुक गई और उसमें सवार कुछ युवक गाड़ी से बाहर आ गए। कुछ देर यह युवक वहाँ खड़े रहे, ताकि कोई अन्य राहगीर वहाँ से निकल जाए, तब काफी देर तक कोई नहीं निकला तो इन युवकों ने कुछ टोटका कर वहाँ से निकलने में भलाई समझी।
यह वही कार थी जो घटना स्थल के आसपास लगे कैमरों में दिखाई दी थी। फिर क्या था - पुलिस ने कार का नम्बर लेकर जाँच आगे बढ़ा दी। आखिर शुक्रवार को दिन में सीपरी बाजार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शिवपुरी हाइ-वे पर स्थित एक पेट्रोल पम्प के पास कच्ची सड़क से कार व तीन युवकों को गिरफ्तर कर लिया।
पूछताछ में युवकों ने अपने नाम दतिया (मध्य प्रदेश) में शिवगिरि मन्दिर मार्ग पर रहने वाला अमित पाठक उर्फ अक्कू, दतिया में आनन्द टॉकीज के पास रहने वाला सोनू उर्फ सैनिक एवं दतिया के ग्राम सेवई निवासी राहुल सेन बताए। उन्होंने बताया कि घटना में एक साथी भोपाली भी शामिल था। एसपी (सिटि) ने बताया कि अमित पाठक का शिवपुरी हाइ-वे पर ढाबा है। घटना से पहले आरोपी ऐसे मकान की रेकी कर रहे थे, जहाँ ताला लगा हो।
गोन्दू कमपाउण्ड में उन्हें अपना लक्ष्य प्रशान्त चौरसिया के मकान के रूप में मिला। घटना वाली रात सभी आरोपी अमित के ढाबे पर एकत्र हुए और उसकी ही कार से गोन्दू कम्पाउण्ड पहुँच गए। जब वह चोरी करके वापस लौट रहे थे तो कुछ दूरी पर एक बिल्ली रास्ता काट गई। इसे अपशकुन मानकर गाड़ी रोक दी और सभी कार से बाहर आ गए। यहाँ उनके चेहरे व कार का नम्बर कैमरे में कैद हो गया।
चोरी की घटना का खुलासा करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार शुक्ला के साथ ही चमनगंज चौकी प्रभारी रविकान्त गोस्वामी, ग्वालियर रोड चौकी प्रभारी सुशील कुमार द्विवेदी, कौंस्टबल पंकज कुमार, कुलदीप कुमार, अंकित राज व दीपक खैनवार शामिल रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।