Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैडम बैठ बोलेरो में...', SDM लिखी गाड़ी के बोनट पर बार-बालाओं ने लगाए ठुमके; VIDEO वायरल होने पर हुई कार्रवाई

    Updated: Wed, 13 Nov 2024 08:39 AM (IST)

    Viral Video झांसी में एक बोलेरो गाड़ी के बोनट पर युवक-युवती के डांस का वीडियो वायरल हुआ है। गाड़ी पर एसडीएम लिखा हुआ है। यह गाड़ी बीडा (बुन्देलखण्ड औद्योगिक विकास प्राधिकरण) के ओएसडी की बताई जा रही है। प्रथम दृष्टया जांच में दोष चालक का प्रतीत हो रहा है जिसके खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। साथ ही कंपनी के खिलाफ भी एक्शन लिया गया है।

    Hero Image
    कार के बोनट पर डांस करती युवती व युवक

    जागरण संवाददाता, झांसी। एसडीएम लिखी एक बोलेरो गाड़ी के बोनट पर चढ़कर युवक और युवती के डांस का वीडियो वायरल हुआ। इसमें गाना बजा रहा था- “मैडम बैठ बोलेरो में तेरी खातिर लाया।” यह गाड़ी बीडा (बुन्देलखण्ड औद्योगिक विकास प्राधिकरण) के ओएसडी की बतायी गयी है। गाड़ी एक प्राइवेट फर्म के माध्यम से बीडा में लगी है। प्रथम दृष्टया जांच में दोष चालक का प्रतीत हो रहा है, जिसको लेकर उसके विरुद्ध कार्यवाही शुरू हो गयी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया है कि थाना शाहजहांपुर के ग्राम तालौड़ में रहने वाले एक परिवार के बच्चे का जन्मदिन समारोह आयाजित किया गया था। नाचने के लिए बार-बालाओं को बुलाया गया था। इसमें शामिल होने के लिए एसडीएम लिखी प्राइवेट गाड़ी का चालक गया था।

    बोनट पर चढ़कर नाचा युवक

    देर रात कार्यक्रम के दौरान जैसे ही “मैडम बैठ बोलेरो में तेरी खातिर लाया” बोल वाला गाना बजा, एक बारबाला बोलेरो की गाड़ी के बोनट पर चढ़ गई। उसके पीछे से एक युवक चढ़ गया और फिर दोनों ने जमकर ठुमके लगाये। कुछ देर बाद युवक नीचे उतर जाता है, लेकिन आसपास खड़े युवक डांस करते रहे।

    वीडियो में गाड़ी के अन्दर ड्राइवर भी बैठा नजर आ रहा है, जो गाड़ी की लाल-नीली बत्ती जलाने के साथ ही हूटर को भी बजा रहा है। सफेद बोलेरो गाड़ी में लाल रंग से एसडीएम और उत्तर प्रदेश सरकार लिखा होने और उसके बोनट पर डांस होने का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, मामला सुर्खियों में आ गया। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

    अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), झांसी, वरुण पाण्डेय ने बताया-

    ‘सोशल मीडिया के माध्यम से यह वीडियो संज्ञान में आया है। इसमें एक युवती कार पर नृत्य करते हुए दिखाई दे रही है। वीडियो में जो गाड़ी दिख रही है, वह बीडा में कार्य के लिए एक प्राइवेट फर्म द्वारा अटैच है। गाड़ी में न तो ओएसडी बीडा मौजूद थे और न ही अन्य कोई सरकारी कर्मचारी। सम्भवत: यह काम चालक का है। उसके विरुद्ध थाने में शिकायत दी गयी है। साथ ही फर्म को नोटिस जारी किया जाएगा। ओएसडी को भी कारण बताओ नोटिस दिया गया है।

    इसे भी पढ़ें: एक्ट्रेस कंगना रनौत की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने इस मामले में जारी किया नोटिस

    इसे भी पढ़ें: नॉर्मलाइजेशन पर ‘नरम’ हुआ उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, कहा- जो जरूरी होगा वो किया जाएगा, अभ्यर्थियों से मांगा सुझाव