UP BEd JEE 2025: 13 मई तक तय हो जाएंगे परीक्षा केंद्र, 15 को होगा अनुमोदन; 3.45 लाख अभ्यर्थी देंगे एग्जाम
उत्तर प्रदेश बीएड जेईई 2025 प्रवेश परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों के अनुमोदन हेतु 15 मई को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में एक वर्चुअल बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक में विश्वविद्यालयों को परीक्षा केंद्रों की सूची सौंपी जाएगी। परीक्षा केंद्रों के चयन को अंतिम रूप 13 मई तक दिया जाएगा। प्रदेश के 69 जनपदों में 3.45 लाख अभ्यर्थियों के लिए लगभग 720 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।

जागरण संवाददाता, झांसी। एक जून को प्रस्तावित राज्य बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर चयनित परीक्षा केंद्रों के अनुमोदन के लिए 15 मई को बुंदेलखंड विवि के संयोजन में राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलसचिव व परीक्षा के लिए जिम्मेदार शिक्षकों के साथ वर्चुअल बैठक होगी।
बैठक में परीक्षा केंद्रों की सूची विश्वविद्यालयों को सौंप दी जाएगी। इस बीच परीक्षा केंद्रों के चयन के लिए लगातार कार्य चल रहा है। संभावना है कि 13 मई तक परीक्षा केंद्रों को अंतिम रूप दिया जाएगा।
15 मई को बुलाई गई है बैठक
बुंदेलखंड विवि की बीएड कोर कमेटी अवकाश के दिनों में भी परीक्षा केंद्रों का चयन करने के लिए कार्य कर रही है। परीक्षा केंद्रों की सूची बन जाने के बाद राज्य विश्वविद्यालयों को दी जाएगी। इसके लिए बुंदेलखंड विवि के संयोजन में छठवीं वर्चुअल मीटिंग 15 मई को बुलाई गई है। बैठक में विवि के कुलपति प्रो. मुकेश पांडेय तथा बीएड प्रवेश परीक्षा के स्टेट नोडल आफिसर/ कुलसचिव विनय कुमार सिंह, स्टेट नोडल को-आर्डिनेटर प्रो. एसपी सिंह परीक्षा केंद्रों के चयन की जानकारी देंगे।
वर्चुअल मीटिंग में प्रदेश के 69 जनपदों के नोडल ऑफिसर, नोडल को-आर्डिनेटर, जनपद समन्वयक व उप नोडल को-आर्डिनेटर भी जुड़ेंगे। इसमें परीक्षा केंद्रों के निर्धारण को लेकर चर्चा की जाएगी तथा निर्धारित परीक्षा केंद्रों का अनुमोदन किया जाएगा। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय प्रशासन ने जनपदों में विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाने को प्राथमिकता दी है।
महाविद्यालय नहीं होने पर राजकीय इंटर कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। प्रदेश के 69 जनपदों में 3.45 लाख अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केंद्र तय किए जा रहे हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन का अनुमान है कि प्रदेश में 720 के आसपास परीक्षा केंद्रों की जरूरत होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रत्येक परीक्षा केंद्र में 500 छात्रों के बैठने की व्यवस्था को मानक माना है किंतु परीक्षा केंद्र में संसाधन कम होने पर छात्रों की संख्या 400 तक घटाई जा सकती है।
25 मई के बाद होगी शासन स्तर पर बैठक
प्रवेश पत्रों के आवंटन आदि की प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक जून को प्रस्तावित परीक्षा को नकल विहीन व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए शासन स्तर पर बैठक होगी, जिसमें मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा के साथ सभी जिलों के जिलाधिकारी, एसएसपी शामिल होंगे।
विवि प्रशासन द्वारा अपनी तैयारी पूरी करने के बाद ही शासन से इस बैठक के लिए अनुमति ली जाएगी। संभावना है कि 25 मई के बाद यह बैठक होगी। तब तक परीक्षा केंद्रों के साथ अन्य सभी तैयारी पूरी कर ली जाएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।