यूपी में सामने आई अनोखे चोर की करतूत, गहने-नकदी नहीं, चुराता है घर की ये खास चीज; लोग हैरान
ललितपुर में एक अनोखा चोर सामने आया है जो घरों में सोना-चांदी नहीं बल्कि बगीचों से गमले चुराता है। तुवन चौराहे पर एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में यह चोर गमला चुराते हुए कैद हुआ है। इस घटना ने शहर में चर्चा छेड़ दी है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर भी यह मामला खूब वायरल हो रहा है।

जासं, ललितपुर। चोर तो आपने कई तरह के देखे होंगे- जो घरों में घुसकर सोना-चांदी चुराते हैं, गाड़ियां ले जाते हैं या दुकानों से सामान साफ करते हैं। लेकिन ललितपुर शहर में एक ऐसा अनोखा चोर सामने आया है, जो इन सब से हटकर है। यह चोर न तो गहने चुराता है और न ही नकदी, बल्कि इसका निशाना होते हैं बगीचों में लगे गमले।
हाल ही में, इस ''''फूलों के चोर'''' की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। यह तस्वीर शहर के तुवन चौराहे स्थित आर के फोटो कॉपी की दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चोर किस तरह बड़ी सावधानी से एक गमला उठाकर ले जा रहा है।
इस अनोखी चोरी ने शहर में चर्चा का विषय छेड़ दिया है। जहां एक तरफ लोग इस घटना पर हैरान हैं, वहीं दूसरी तरफ चोर की यह हरकत सोशल मीडिया पर मजाक का कारण भी बनी हुई है। पुलिस ने इस वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।