Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चलती ट्रेन से नीचे गिरी नवविवाहिता, वकील पति ने बचाने के ल‍िए लगा दी छलांग; फ‍िर...

    Updated: Wed, 28 May 2025 08:02 PM (IST)

    झांसी के शिवपुरी में एक नवविवाहिता की चलती ट्रेन से गिरने से मौत हो गई। पत्नी को बचाने के लिए पति ने भी ट्रेन से छलांग लगा दी। इसके बाद करीब डेढ़ से दो किलोमीटर पीछे लाश मिली जिसे उसके पति ने कन्धे पर रखी और आधा किलोमीटर पैदल ही चला। बाद में सड़क मिलने पर पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचा।

    Hero Image
    चलती ट्रेन से नीचे गिरी नवविवाहिता की मौत।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    शिवपुरी (झांसी)। शिवपुरी के रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार रात 21 साल की नवविवाहिता युवती की चलती ट्रेन से गिरने से मौत हो गई। पत्नी को बचाने के लिए पति ने भी ट्रेन से छलांग लगा दी। इसके बाद करीब डेढ़ से दो किलोमीटर पीछे लाश मिली, जिसे उसके पति ने कन्धे पर रखी और आधा किलोमीटर पैदल ही चला। बाद में सड़क मिलने पर पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचा।  पति विकास का कहना है कि इससे पहले रेलवे पुलिस जीआरपी के जवान उससे कह रहे थे भागकर जा रहे हो, यहां से लिखा-पढ़ी के बाद ही जाने देंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्वालियर के रहने वाले एडवोकेट विकास जोशी की शादी 16 अप्रैल को यूपी के जालौन के उरई की रहने वाली शिवानी शर्मा से हुई थी। विकास जोशी इंदौर का रहने वाला है वहां अभिभाषक है। विकास के अनुसार, अपनी पत्नि को लॉ की परीक्षा दिलाने उरई ले गए थे। परीक्षा के बाद मंगलवार को दोनों ग्वालियर लौटे थे और इसके बाद इंदौर लौटने के लिए शाम 6.50 बजे ट्रेन से रवाना हुए।

    ट्रेन में अचानक शिवानी को उल्टी आने पर वह गेट के पास आ बैठी। विकास ने बताया कि शिवानी एस.4 कोच में अपर बर्थ नंबर.16 पर लेटी थी। ट्रेन शिवपुरी रेलवे स्टेशन से चलने के चार किलोमीटर बाद रात करीब 9 बजे शिवानी को अचानक उल्टियां आने लगीं। उसने कहा सांस लेने में तकलीफ हो रही है तो वह ट्रेन के गेट के पास बैठकर उल्टी करने लगी। मैं सीट पर पानी लेने के लिए गया और जब लौटा तो गेट पर खड़े एक लड़के ने बताया कि उनका पैर फिसल गया और वह ट्रेन से गिर गईं।  ये सुनकर मैं घबरा गया और दौड़कर चेन खींची।

    ट्रेन के रुकने में टाइम लग रहा था उसे जब कुछ नहीं सूझा तो उसने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। इस दौरान ट्रेन आगे निकल चुकी थी। टॉर्च लेकर मैंने उसे ढूंढा। उसे रातौर क्रॉसिंग के पास सड़क पर ले आया आसपास मदद करने के लिए कोई नहीं दिख रहा था। इसके बाद मैं खुद ही आधे रास्ते चला गया जीआरपी वाले आ गए। वह उल्टा मुझसे ही कहने लगे कि तुम भागकर जा रहे होए लिखापढ़ी के बाद जाने देंगे।

    इसके बाद हाईवे पर पुलिस मिली। 15 मिनट के अंदर उन्होंने एक कार से अस्पताल भिजवाया। यहां चेकअप के बाद डॉक्टर ने शिवानी को मृत घोषित कर दिया।  कोतवाली पुलिस ने बुधवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया। फिलहाल, सभी एंगल से घटना की जांच की जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही शिवानी का भाई भी पहुंच गया है। हालांकि, उसकी ओर से किसी तरह की आशंका नहीं जताई गई है। शव का पोस्टमॉर्टम पैनल से कराया गया है।