UP News: ग्वालियर-कानपुर और शिवपुरी रोड को जोड़ने के लिए बनेगा फ्लाई ओवर, 144 करोड़ रुपए मंजूर; 18 साल से लटका था अधर में
कानपुर रोड से आने वाले लोगों को ग्वालियर व शिवपुरी जाने के लिए पाल कॉलनि से रास्ता बदलना पड़ता है। एक साथ चार दिशाओं का ट्रैफिक आने के कारण यह चौराहा बेहद व्यस्त रहता है और दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है। वर्ष 2006 में एनएचएआई ने यहाँ फ्लाई ओवर बनाने का निर्णय लिया। शासन ने 144 करोड़ के दो प्रोजेक्ट को मंजूरी प्रदान की है।

जागरण संवाददाता, झाँसी। कानपुर रोड से ग्वालियर व शिवपुरी रोड को जोड़ने वाले चौराहे पर फ्लाई ओवर बनाने का सपना 18 वर्ष बाद अब पूरा होने जा रहा है। यहाँ अब 3 लेन का ब्रिज बनाया जाएगा। एयरपोर्ट अथॉरिटि ऑफ इण्डिया ने इस प्रोजेक्ट पर वर्ष 2006 में आपत्ति लगा दी थी, जिसके बाद से ही काम रुका हुआ है। शासन ने 144 करोड़ के दो प्रोजेक्ट को मंजूरी प्रदान की है, जिसमें यह फ्लाई ओवर भी शामिल है।
कानपुर रोड से आने वाले लोगों को ग्वालियर व शिवपुरी जाने के लिए पाल कॉलनि से रास्ता बदलना पड़ता है। एक साथ चार दिशाओं का ट्रैफिक आने के कारण यह चौराहा बेहद व्यस्त रहता है और दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है। वर्ष 2006 में एनएचएआई ने यहाँ फ्लाई ओवर बनाने का निर्णय लिया।
एनएचएआइ ने इसकी टेण्डर प्रक्रिया शुरू कर दी है
प्रोजेक्ट को मंजूरी मिलने के बाद काम भी प्रारंभ करा दिया गया। कुछ पिलर बने ही थे कि एयरपोर्ट अथॉरिटि ऑफ इण्डिया ने इस पर आपत्ति लगा दी, क्योंकि यह सेना के हवाई अड्डे के रन-वे पर आ रहा था। एनएचएआइ और सेना के बीच चली सालों की वार्ता के बाद ओवर ब्रिज के डिजाइन में परिवर्तन किया गया, जिसके बाद सेना ने आपत्ति हटा ली है। 18 वर्ष से अधर में अटके इस प्रस्ताव पर एक बार फिर सहमति बन गई है। अब यहाँ थ्री लेयर फ्लाई ओवर बनाया जाएगा। एनएचएआइ ने इसकी टेण्डर प्रक्रिया शुरू कर दी है।
मेडिकल तिराहा से कोछाभाँवर तक बनेगा ओवर ब्रिज
कानपुर रोड स्थित मेडिकल कॉलिज तिराहे पर यातायात की समस्या का अब स्थायी समाधान होने जा रहा है। एनएचएआइ ने मेडिकल तिराहा से कोछाभाँवर तक 1 किलोमीटर लम्बा ओवर ब्रिज बनाने का निर्णय लिया है। इस प्रोजेक्ट को भी मंजूरी मिल गई है, जिसके बाद एनएचएआई ने टेण्डर प्रक्रिया शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।