अपहरण का शोर...प्यार की कहानी! पुलिस भी हुई हैरान, यूपी में सामने आया चौंकाने वाला मामला
शनिवार को ललितपुर पुलिस को अपहरण की सूचना मिली जिससे हड़कंप मच गया। पता चला कि मध्य प्रदेश के कुछ लोग सतरवाँस गांव की एक महिला को अगवा करने आए थे और उनके पास अवैध हथियार भी थे। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गांव से तीन लोगों को पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि यह अपहरण का मामला नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर पनपी प्रेम कहानी है।

जासं, ललितपुर । शनिवार को पुलिस महकमे में उस समय हड़कंप मच गया, जब उसे सूचना मिली कि कार में सवार मध्य प्रदेश के कुछ लोगों ने कोतवाली क्षेत्र के सतरवाँस गाँव की एक महिला का अपहरण करने का प्रयास किया है।
सूचना में यह भी बताया गया कि अपहरणकर्ताओं के पास अवैध हथियार भी हैं। खबर मिलते ही पुलिस तत्काल हरकत में आई, लेकिन जब मामले की परतें खुलीं तो सामने आई सच्चाई ने सबको हैरान कर दिया। यह मामला अपहरण का नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर शुरू हुई एक प्रेम कहानी का निकला।
सूचना से मचा हड़कंप, पुलिस टीम गांव पहुंची
अवैध हथियारों और अपहरण की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनुराग अवस्थी के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम तुरंत सतरवांस गांव पहुंची। गांव में पहुंचकर पुलिस ने मौके से तीन लोगों को पकड़ा। इनमें से एक महिला, और दो युवक शामिल थे। जब पुलिस ने युवकों से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने पूरी कहानी बयां कर दी।
इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, मिलने आए दो युवक
पुलिस पूछताछ में पता चला कि इस कहानी का केंद्र सतरवांस की एक विवाहित महिला है। इस महिला की दोस्ती इंस्टाग्राम पर मध्य प्रदेश के छतरपुर निवासी हरवेंद्र राजा से हुई थी, यह दोस्ती धीर-धीरे इतनी गहरी हो गई कि हरवेंद्र अपने दोस्त के साथ महिला से मिलने के लिए ललितपुर आ गया।
महिला ने ही अपने दोस्त को गांव में बुलाया था, जिस समय ये तीनों मिल रहे थे, उसी समय महिला के पति और गांव वालों ने उन्हें पकड़ लिया। शायद उन्हें लगा कि ये लोग महिला का अपहरण करने आए हैं, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने हरवेंद्र राजा की तलाशी ली तो उसके पास से एक 315 बोर का अवैध तमंचा व एक खोखा कारतूस बरामद हुआ।
मारपीट से परेशान महिला, पति के साथ नहीं रहना चाहती
अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने इस पूरे मामले पर स्पष्टीकरण दिया, उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में अपहरण जैसी कोई घटना नहीं पाई गई है। यह मामला एक आपसी विवाद का है। महिला ने पुलिस को बताया है कि उसका पति उसके साथ अक्सर मारपीट करता है और वह उसके साथ नहीं रहना चाहती है। फिलहाल, पुलिस ने हरवेंद्र राजा से अवैध हथियार बरामद करने के बाद उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है, और मामले की जांच पड़ताल अभी जारी है।
इरादों को लेकर, गांव में दहशत का साया
भले ही इस घटना का अंत एक प्रेम कहानी के खुलासे के साथ हुआ हो, लेकिन गांव वालों के मन में अभी भी खौफ जिंदा है। सवाल यह है कि क्या एक प्रेमिका से मिलने के लिए कोई अवैध हथियार लेकर आता है?
ग्रामीणों का कहना है कि अस्लिहाधारी युवक सिर्फ महिला से मिलने नहीं आए थे, बल्कि वह तो महिला के पति को भी ढूंढ रहे थे। ऐसे में, उनके यहां आने का मकसद सिर्फ प्रेम प्रसंग था या कुछ और, यह सवाल गांव वालों को परेशान कर रहा है।
अवैध असलहे की मौजूदगी ने उनके इरादों पर गहरा संदेह पैदा कर दिया है। वहीं, महिला के ससुर ने आशंका प्रकट की है कि अस्लिहाधारी उसके बेटे को मारने के लिए बुलाए गए थे, जिनके अन्य साथी फरार हो गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।