Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवपुरी बॉर्डर पर 'वसूली चौकी'! सादी वर्दी में ट्रकों से वसूले जा रहे 100 रुपए, VIDEO वायरल

    शिवपुरी के बामौरकलां में अवैध वसूली का मामला सामने आया है। गल्ला मंडी के पास सादी वर्दी में कुछ लोग ट्रक चालकों से 100-100 रुपए वसूल रहे हैं। ट्रक चालकों के अनुसार पैसे दिए बिना उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया जा रहा। थाना प्रभारी ने आरोपों को नकारा है पर वीडियो वायरल होने से हड़कंप मचा है। जिला प्रशासन से जांच की मांग की गई है।

    By Sanjay Baichain Edited By: Nitesh Srivastava Updated: Wed, 21 May 2025 05:31 PM (IST)
    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, शिवपुरी। उत्तर प्रदेश बॉर्डर से लगे शिवपुरी जिले के बामौरकला थाना क्षेत्र में अवैध वसूली का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गल्ला मंडी के पास सादी वर्दी में कुछ संदिग्ध लोग बैरिकेड्स लगाकर ट्रक चालकों से जबरन 100-100 रुपए की वसूली कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह घटना 22 अप्रैल 2025 की बताई जा रही है और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग ट्रकों को रोककर उनसे पैसे वसूल रहे हैं।

    ट्रक चालकों का कहना है कि जब तक वह 100 रुपए नहीं देते, तब तक उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया जाता। यह अवैध वसूली खुलेआम हो रही है और संदेह जताया जा रहा है कि वसूली करने वालों को स्थानीय पुलिस का संरक्षण प्राप्त हो सकता है।

    टीआइ बोले

    ‘मेरे क्षेत्र में कोई अवैध वसूली नहीं’ इस पूरे मामले पर जब बामौरकला थाना प्रभारी राजकुमार सिंह चाहर से प्रतिक्रिया माँगी गई, तो उन्होंने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया।

    टीआई चाहर ने कहा, “मेरे कार्यकाल में इस प्रकार की कोई अवैध गतिविधि नहीं हो रही है। यदि कोई वीडियो है, तो उसकी जाँच कराई जा सकती है।”लेकिन सवाल यह उठता है कि जब वीडियो में वसूली साफ नजर आ रही है और ट्रक चालक खुलकर बयान दे रहे हैं, तो फिर पुलिस मूकदर्शक क्यों बनी हुई है?

    ट्रक चालकों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस वायरल वीडियो की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।

    पहले भी सामने आ चुका है पुलिस का ऐसा चेहरा

    गौरतलब है कि इससे पहले भी इसी क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह एक बाइक सवार से अभद्रता कर अवैध वसूली करता नजर आया था। तब एसपी अमन सिंह राठौड़ ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उस पुलिसकर्मी को निलम्बित कर दिया था।

    अब देखना यह होगा कि इस बार वायरल वीडियो पर प्रशासन क्या कार्रवाई करता है। क्या वसूली करने वाले लोगों की पहचान होगी? और क्या कोई पुलिसकर्मी इस मामले में शामिल है? यह जांच का विषय है, लेकिन फिलहाल आम जनता और खासतौर पर वाहन चालकों में रोष व्याप्त है।