Police Encounter In Jhansi: भोजला हत्याकांड के दो आरोपियों की पुलिस से हुईं मुठभेड़, गोली लगने से दोनों घायल
झांसी में भोजला हत्याकांड के दो नामजद आरोपी अशोक यादव और भंवर सिंह के भोजला गांव आने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की। पुलिस मुठभेड़ में दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी जिसके बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों आरोपी भोजला गांव आ रहे हैं। पुलिस उनसे अन्य वांछित बदमाशों के बारे में पूछताछ कर रही है।

जागरण संवाददाता, झांसी। बुधवार तड़के भोजल के अरविंद यादव हत्याकांड के दो आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दोनों आरोपी पांव में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।
अरविंद यादव हत्याकांड के दो नामजद अशोक यादव एवं उर्फ कल्लू एवं भंवर सिंह के बुधवार को भोजला गांव आने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर एसओजी एवं सीपरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को घेर लिया।
पुलिस टीम को देख दोनों ने फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की। पुलिस ने भी जवाबी फायर किया। इसमें दोनों बदमाशों के पांव में गोली लग गई।
पुलिस दोनों से अन्य वांछित बदमाशों के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी जितेन्द्र तक्कर और सीपरी बाजार थाना प्रभारी विनोद मिश्रा शामिल रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।