Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछोर हत्याकांड: 10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, बोलेरो समेत असलहा बरामद

    Updated: Fri, 27 Jun 2025 04:08 PM (IST)

    पिछोर थाना पुलिस ने बहुचर्चित हत्या के मामले में 10 हजार रुपये के इनामी फरार आरोपी जयकुमार लोधी को धर दबोचते हुए सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी और हत्या में इस्तेमाल किये गये औजार भी बरामद कर लिये हैं। इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में दहशत के साये में जी रहे लोगों ने राहत की सांस ली है।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, शिवपुरी। पिछोर थाना पुलिस ने बहुचर्चित हत्या के मामले में 10 हजार रुपये के इनामी फरार आरोपी जयकुमार लोधी को धर दबोचते हुए सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी और हत्या में इस्तेमाल किये गये औजार भी बरामद कर लिये हैं। इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में दहशत के साये में जी रहे लोगों ने राहत की सांस ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 जून 2025 की सुबह पिछोर पुलिस को बुधना नदी में एक अज्ञात युवक की लाश मिलने की सूचना मिली थी। प्रारंभिक जांच के बाद मृतक की पहचान करैरा निवासी बंटी जाटव के रूप में हुई, जो हाल ही में रामरतन लोधी के ढाबे पर काम कर रहा था। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि रामरतन लोधी, उसका बेटा जयकुमार लोधी, केरन लोधी और मुलायम लोधी ने मिलकर लाठी, डण्डों और लात-घूंसों से बंटी जाटव की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को बुधना नदी में फेंक दिया, ताकि पहचान छुपाई जा सके।

    पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर एसडीओपी प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में निरीक्षक जितेंद्र मावई के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने मुखबिर की सूचना पर इनामी आरोपी जयकुमार पुत्र रामरतन लोधी (उम्र 26 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने आरोपी से घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन और हथियार भी बरामद किए हैं। अन्य आरोपी मुलायम लोधी की तलाश अब भी जारी है।पिछोर थाना पुलिस ने इस मामले में अपराध क्रमांक 340/25 धारा 103(1), 238, 115(2), 3(5) बीएनएस व 3(2)(व्ही) एससी/एसटी ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा चुका है, जबकि जयकुमार की गिरफ्तारी के बाद शेष आरोपी मुलायम लोधी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।इस सनसनीखेज हत्याकाण्ड की परतें खुलने के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है और पुलिस टीम की इस कार्यवाही को बड़ी सफलता माना जा रहा है।