Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mishap in Train : गोरखपुर से पुणे जा रही ट्रेन की जनरल बोगी में यात्री की मौत

    Mishap in Train due to Heatwave आरपीएफ ने 108 एम्बुलेंस की मदद से रात 3.38 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोठ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहां स्वास्थ्य परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना आरपीएफ ने सम्बन्धित उच्च अधिकारियों को दी। शुक्रवार की सुबह उरई जीआरपी अस्पताल पहुंची शव को कब्जे में लेकर जांच की गई।

    By Dharmendra Pandey Edited By: Dharmendra Pandey Updated: Fri, 13 Jun 2025 12:53 PM (IST)
    Hero Image
    गोरखपुर से पुणे जा रही ट्रेन की जनरल बोगी में यात्री की मौत

    जागरण संवाददाता, झांसी : भीषण गर्मी में सड़क और ट्रेन के सफर में यात्री काफी प्रभावित हो रहे है। ट्रेन की जनरल बोगी में सफर तो और भी जानलेवा है। गोरखपुर से पुणे जा रही ट्रेन के जनरल कोच में सफर कर गोरखपुर के एक यात्री की अचानक तबियत बिगड़ गई। साथी यात्रियों ने इसकी सूचना रेलवे के कण्ट्रोल रूम को दी, जिसके बाद मोठ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोककर आरपीएफ ने अचेत अवस्था में यात्री को उतारा और अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर के थाना शिवपुर ग्राम तिलसर के मिट्ठू लाल पुत्र रामविलास पासवान गोरखपुर से पुणे जा रहे थे। मिट्ठू लाल ट्रेन संख्या 15029 से इंजन के पीछे लगे जनरल कोच में सफर कर रहे थे। गोरखपुर से पुणे जा रही ट्रेन गुरुवार और शुक्रवार की मध्य रात्रि में जैसे ही मोठ स्टेशन के पास पहुंची तभी मिट्ठूलाल की हालत बिगड़ने लगी और वह अचेत हो गया।

    उनके अचेत होने की सूचना यात्रियों ने रेलवे के कंट्रोल रूम को दी, जिसके बाद मोठ स्टेशन पर ट्रेन को रोककर यात्री को अचेत अवस्था में उतारा गया। आरपीएफ ने 108 एम्बुलेंस की मदद से रात 3.38 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोठ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां स्वास्थ्य परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना आरपीएफ ने सम्बन्धित उच्च अधिकारियों को दी। शुक्रवार की सुबह उरई जीआरपी अस्पताल पहुंची शव को कब्जे में लेकर जांच की गई। यात्री के पास आधार कार्ड मिला, जिससे उसकी  शिनाख्त  की  गई।