Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुढ़ा मन्दिर के पुजारी की हत्या मामले में पुलिस ने किया खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार; इस वजह से रची थी साजिश

    Blind Murder Mystery महोबा पुलिस ने गुढ़ा मंदिर के पुजारी की हत्या का पर्दाफाश करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में पकड़े गए आरोपियों के पास से हथियार बरामद हुए। मुख्य आरोपी अनीस राजपूत ने पारिवारिक विवाद के चलते हत्या की बात कबूली। पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना की।

    By M Akil Edited By: Nitesh Srivastava Updated: Fri, 16 May 2025 06:57 PM (IST)
    Hero Image
    चरखारी: पुलिस गिरफ्त में हत्यारोपी, बरामद शस्त्र, बाइक व घटना अनावरण की जानकारी देते एसपी प्रबल प्रताप सिंह।

    जागरण संवाददाता, चरखारी (महोबा)।  पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मन्दिर के पुजारी के अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए सभी आधा दर्जन हत्यारोपियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से आला कत्ल डण्डा, तमंचा,कारतूस व घटना में प्रयुक्त 2 बाइक बरामद की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पकड़े गए आरोपियों में 3 आरोपी पड़ोसी जनपद हमीरपुर के राठ कोतवाली अन्तर्गत बिलरख निवासी है। बता दें कि कोतवाली अन्तर्गत गुढ़ा गाँव में मन्दिर है तथा बतौर पुजारी 70 वर्षीय सुम्मेरा रहता था।

    आरोप है कि 8 मई 2025 की रात्रि में अज्ञात लोगों ने पुजारी की निर्मातापूर्वक हत्या कर दी थी और भाग गए थे। अगले दिन पुजारी की हत्या से सनसनी फैल गई थी। मामले अज्ञात लोगों के विरुद्ध धारा 103(1) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया था।

    एसपी,एएसपी से लेकर सीओ व एसओ ने पुलिस बल सहित घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण किया था। एसपी प्रबल प्रताप सिंह ने घटना की गम्भीरता को देखते हुए अपर एसपी वन्दना सिंह व क्षेत्राधिकारी चरखारी रविकांत गोंड के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में 3 पुलिस टीमें गठित की थी।

    घटना अनावरण के लिए तकनीकी साक्ष्यों व मुखबिर तंत्र के सहयोग से हत्यारोपियों का खुलासा कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए थे। पुलिस टीम ने 15 मई को मुखबिर की सूचना पर गौरहारी रोड बड़ी नहर पुल के पास हत्यारोपियों की घेराबंदी की तो उक्त आरोपियों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की।

    पुलिस टीम ने हिम्मत का परिचय देते हुए हिक्मत अमली दिखाते हुए सभी आधा दर्जन आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया और उन्हें सम्बन्धित अभियोग की धारा सहित अन्य बढ़ोत्तरी की गई धाराओं में जेल भेज दिया है।  पुलिस की कामयाबी पर हर कोई हौसला अफजाई कर रहा है।

    पुजारी हत्याकांड में पकड़े गए 6 आरोपी

    • अनीस राजपूत उर्फ भगवान सिंह पुत्र रामपाल राजपूत निवासी बरातपहाड़ी थाना कोतवाली नगर जनपद महोबा
    • प्रेमनारायण सिंह पुत्र रामअवतार निवासी बिलरख थाना राठ जिला हमीरपुर
    • धर्मपाल कुशवाहा पुत्र प्रकाश चन्द्र कुशवाहा निवासी बरातपहाड़ी थाना कोतवाली जनपद महोबा
    • सुनील कुमार अहिरवार पुत्र संतोष कुमार निवासी बिलरख थाना राठ जनपद हमीरपुर
    • दिलीप राजपूत विजय बहादुर निवासी बरात पहाड़ी थाना कोतवाली नगर जनपद महोबा
    • बाल अपचारी निवासी बिलरख थाना राठ जनपद हमीरपुर

    चौंकाने वाला हुआ खुलासा

    पुलिस अभिरक्षा में मुख्य आरोपी अनीस राजपूत ने बताया कि मृतक पुजारी की नातिन से उसने प्रेम विवाह किया था। तभी से पुजारी सुमेरा और उसकी पत्नी विरोध की स्थिति उत्पन्न किए था तथा परिवारिक विवाद में पक्षपात करने से मन में रंजिश थी।

    इसी खुन्नस में सहयोगियों के साथ मिलकर पुजारी की सोची-समझी साजिश के तहत हत्या की योजना बनाई और 8 मई की रात्रि 11 बजे पुजारी के मन्दिर में अकेले होने का फायदा उठाकर डंडे से हमला कर हत्या कर भाग गए थे,लेकिन पुलिस की सक्रियता से धर लिए गए है।

    आरोपियों से हुई बरामदगी

    आरोपियों द्वारा मंदिर के पुजारी की हत्या में प्रयोग की गई 2 मोटर साइकिल बरामद की है। बरामद बाइक को एमवी ऐक्ट के तहत सीज किया हैं। वहीं 2 अवैध तमंचे 315 बोर,4 जिन्दा व 2 खोखा कारतूस 315 बोर तथा हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल बरामद हुए।

    यह रहे पुलिस टीम में शामिल

    मन्दिर के पुजारी की हत्या करने वाले अज्ञात हत्यारोपियों के चेहरे बेनकाब करने वाली पुलिस में थानाध्यक्ष चरखारी प्रवीण कुमार सिंह, एसएसआइ रमेश कुमार यादव, एसआइ शुभम सिंह, एसआइ विशाल वाजपेई, एसआइ भूपेन्द्र सिंह, हेड कौंस्टबल श्याम सिंह, महेन्द्र पाल, सिपाही जयदीप पटेल, आर्यन सिंह, मो कामिल, कुलदीप, पंकज कुमार थाना चरखारी पुलिस टीम तथा सिपाही दीपक वर्मा, कुलदीय यादव सर्वेलंस सेल महोबा की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

    इनका कहना है

    चरखारी पुलिस द्वारा ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का सटीक अनावरण करते हुए घटना में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी उल्लेखनीय उपलब्धि है। चरखारी पुलिस टीम की तत्परता, समन्वय और सतर्कता की प्रशंसा की जाती है।

    -प्रबल प्रताप सिंह,पुलिस अधीक्षक महोबा।