Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lalitpur News: कोटेदार कम तोलकर राशन में मिलाता है कंकड़ और मिट्टी, गाली-गलौज करने का आरोप

    Updated: Sat, 21 Sep 2024 01:47 AM (IST)

    ग्राम दिगवार में कोटेदार पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं जिनमें घटतौली और राशन सामग्री में कंकड़ और मिट्टी मिलाकर आवंटित करना शामिल है। ग्रामीण सुमन पत्नी रामचरन अहिरवार ने एसडीएम से शिकायत की है कि कोटेदार न केवल कम राशन देता है बल्कि शिकायत करने पर शराब के नशे में गाली-गलौच भी करता है और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देता है।

    Hero Image
    आरोप है कि कोटेदार अंगूठा लगवाने के बाद भी उन्हें राशन नहीं देता है।

    जागरण संवाददाता, ललितपुर। ग्राम दिगवार स्थित कोटेदार पर न केवल घटतौली के आरोप है, बल्कि घटतौली कर उसमें कंकड़ और मिट्टी मिलाकर राशन सामग्री आवंटित करने की शिकायत है। ग्रामीण ने एसडीएम से इस मामले की शिकायत करते हुए जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राम दिगवार निवासी सुमन पत्नी रामचरन अहिरवार ने एसडीएम से शिकायत करते हुए बताया कि गाँव में कोटेदार ग्रामीणों को कम राशन तोलकर देता है। इसकी जब भी कोई उपभोक्ता शिकायत करता है तो वह उसके साथ शराब के नशे में गाली-गलौच करता है। 

    कई दफा तो अंगूठा लगवाने के बाद भी उन्हें राशन नहीं देता है। यही नहीं ग्रामीणों को फर्जी मुकदमे में भी फंसाने की यह धमकी देता है। उन्होंने इसके कृत्यों की जांच कराकर कार्यवाही की मांग की है।