Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jhansi News: जेवरात से भरा थैला लेकर भागे दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

    ललितपुर पुलिस ने जेवरात से भरा थैला चुराने वाले दो बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हुआ जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपियों से अवैध हथियार और चोरी किए गए सारे जेवरात बरामद कर लिए हैं। पुलिस टीम को इस सफलता के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।

    By Anoop Sen Edited By: Nitesh Srivastava Updated: Wed, 21 May 2025 05:10 PM (IST)
    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। जागरण

    ललितपुर ब्यूरो: सदर कोतवाली पुलिस ने एसओजी एवं सर्वेलन्स टीम के साथ बुजुर्ग का जेवरात से भरा थैला पार करके भागे दो बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया।

    पुलिस टीम की जबाबी फायरिंग में एक आरोपी पैर में गोली लगने से जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए आरोपियों से अवैध अस्लिहा के अलावा थैले में रखे पूरे जेवरात बरामद कर लिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीती 18 मई को अज्ञात बदमाश टैक्सि में सवार बुजुर्ग का करीब तीन लाख रुपयों की कीमत के जेवरात से भरा थैला लेकर फरार हो गए थे। सूचना मिलने पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था, वहीं पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी सदर अजय कुमार के पर्यवेक्षण में चार टीमें गठित करके घटना के खुलासे के निर्देश दिए थे।

    जिसके बाद पुलिस टीम को गहन -छानबीन और जांच-पड़ताल के दौरान सूचना मिली कि थैला चोरी करने वाले बदमाश ग्राम बिरारी में रेलवे लाइन के किनारे स्थित पहाड़ी पर जेवरात के बंटवारे के उद्देश्य से मौजूद हैं, इस महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर पुलिस टीम्स ने उस स्थान की घेराबनदी की।

    पेड़ के नीचे बैठे दो युवको का पुलिस से सामना हो गया तो भागने लगे, पुलिस टीम ने रुकने के लिए कहा तो मल्लू उर्फ मलखान कुशवाहा निवासी ग्राम खिरिया लटकन जू थाना महरौनी ने फायरिंग कर दी, जबाबी फायरिग में उसके पैर में गोली लग गई, जिससे वह जख्मी होकर गिर पड़ा।

    जिसे पुलिस ने पकड़कर इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया तथा उसके साथी रौली उर्फ प्रताप उर्फ प्रहलाद रजक निवासी ढुर्रा बाजार रावतयाना को मौके से गिरफ्तार कर लिया, मल्लू के कब्जे से 315 बोर का देशी तमंचा, एक जिन्दा कारतसू एवं दो खोखा कारतूस के अलावा बुजुर्ग के थेले में रखे सारे जेवरात बरामद कर लिए गए हैं।

    यह है मामला 

    कुछ दिन पहले इन बदमाशों ने आजाद चौक पर एक बुजुर्ग को अपना शिकार बनाया था, जो एक दुकान से जेवरात लेकर टैक्सि में बैठकर जा रहा था। योजनाबद्ध तरीके से यह दोनों बदमाश उसी टैक्सि में जाकर बैठ गए और उनका तीसरा साथी बाइक से पीछे लग गया।

    रास्ते में स्थित ग्राम बिरधा के पहले टैक्सि में बैठे बुजुर्ग को हल्की नींद की झपकी में देखकर दोनों ने उसका थैला पार कर दिया और टैक्सि से उतरकर पीछे आ रहे साथी की बाइक पर बैठकर भाग गए थे।

    इस टीम को मिली सफलता

    क्षेत्राधिकारी सदर अजय कुमार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रमेशचन्द्र मिश्र, एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक अतुल तिवारी मय टीम, सर्वेलन्स प्रभारी अरुण पवांर मय टीम, गोविन्दसागर बाँध चौकी प्रभारी अनुराग शर्मा।

    बुजुर्ग का थैला चुरा कर भागे बदमाशों को पुलिस टीम ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें एक आरोपी पैर में गोली लगने से जख्मी हुआ है, जिसे तत्काल इलाज के लिए पहुँचाया गया है, बदमाशों से बुजुर्ग के थैला में रखे जेवरात की शत - प्रतिशत बरामदगी कर ली गई है, इस कामयाबी के लिए पुलिस टीम को 25 हजार रुपये के ईनाम से पुरस्कृत किया जाएगा।

    मोहम्मद मुश्ताक, पुलिस अधीक्षक, ललितपुर।