Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jhansi News: प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में शुरू होंगे तीन नए कौशल आधारित कोर्स

    झाँसी के शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सत्र 2025-26 से तीन नए रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं। ये पाठ्यक्रम अप्रेंटाइसशिप एंबेडेड डिग्री प्रोग्राम (एईडीपी) के तहत शुरू होंगे और युवाओं को कौशल आधारित शिक्षा प्रदान करेंगे। छात्रों को अप्रेंटिसशिप के दौरान स्टाइपेंड भी मिलेगा जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकेंगे। यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप है।

    By Sanjay Baichain Edited By: Sakshi Gupta Updated: Mon, 26 May 2025 05:53 PM (IST)
    Hero Image
    प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में शुरू होंगे तीन नए कौशल आधारित कोर्स।

    जागरण संवाददाता, झांसी। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 से राज्य सरकार एवं उच्च शिक्षा विभाग के सहयोग से अप्रेंटाइसशिप एंबेडेड डिग्री प्रोग्राम (एईडीपी) के तहत तीन नए रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनकोर्सेस में बी.एस.सी. इन फार्मास्यूटिकल मैन्युफैक्चरिंग एंड क्वालिटी, बी.कॉम इन रिटेल ऑपरेशन्स, और बी.ए. इन टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी शामिल हैं।

    यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत युवाओं को कौशल आधारित एवं व्यावहारिक ज्ञान से लैस कर रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करने की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है। एईडीपी पाठ्यक्रम के अंतर्गत स्नातक के अंतिम वर्ष में छात्रों को छह से बारह महीने की अप्रेंटिसशिप का अवसर मिलेगा, जिसमें उन्हें न्यूनतम 8,000 रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। यह व्यवस्था विद्यार्थियों को अकादमिक के साथ-साथ इंडस्ट्री से जुड़े व्यावहारिक अनुभव से भी संपन्न करेगी।

    प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस के प्राचार्य डॉ. पवन कुमार श्रीवास्तव ने बताया, "इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थी अपनी रुचि के क्षेत्र में कौशल विकसित कर सकेंगे और रोजगार की बेहतर संभावनाएं पा सकेंगे। यह कदम युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।"

    जो छात्र-छात्राएं 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं, वे इन पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए वे कॉलेज परिसर या महाविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं।

    इस नई पहल से शिवपुरी के युवाओं को न केवल उच्च शिक्षा प्राप्ति में सुविधा मिलेगी, बल्कि व्यावसायिक दक्षता भी विकसित होगी, जो उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव साबित होगी।