Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेरहवीं का खाना बना 'जहर': 200 से ज्यादा लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार, प्रशासन में मचा हड़कंप

    Updated: Fri, 20 Jun 2025 03:28 PM (IST)

    शिवपुरी के छिरारी गांव में एक तेरहवीं के भोज के बाद 200 से ज्यादा ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ गई। उल्टी दस्त और बेहोशी की शिकायत के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर पहुंची और उपचार शुरू किया। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन की लापरवाही और खाद्य सुरक्षा में चूक के कारण यह घटना हुई।

    Hero Image
    तेरहवीं का खाना बना 'जहर': 200 से ज्यादा लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार, प्रशासन में मचा हड़कंप।

    जागरण संवाददाता, शिवपुरी। करैरा विकासखंड के ग्राम छिरारी में बुधवार को एक तेरहवीं के भोजन ने सैकड़ों ग्रामीणों की तबीयत बिगाड़ दी। कमल गुर्जर के पिता की त्रयोदशी पर आयोजित सामूहिक भोज के बाद करीब 200 से ज्यादा ग्रामीण अचानक उल्टी-दस्त और बेहोशी के शिकार हो गए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाम होते-होते पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। स्वास्थ्य अमले की हड़बड़ाहट और प्रशासन की नींद खुली तो जिला व विकासखंड से डॉक्टरों की टीम छिरारी पहुँची, लेकिन तब तक दर्जनों घरों में मरीज तड़प रहे थे।

    गांव में न तो खाद्य सामग्री की समय रहते जांच हुई, न ही ऐसे आयोजनों की कोई निगरानी। खाद्य सुरक्षा कानून हवा-हवाई साबित हुए और जब गांव में हाहाकार मचा तो जिम्मेदार अफसर प्रेस नोट बाँटकर पल्ला झाड़ते दिखे।