Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agrijunction Scheme: रोजगार के लिए जून तक आवेदन, किसानों को एक ही छत के नीचे मिलेगा बढ़िया खाद-बीज व कीटनाशक

    ललितपुर में एग्रीजंक्शन योजना के तहत कृषि स्नातकों को रोजगार का अवसर मिलेगा। बेरोजगार युवक 20 जून तक आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के माध्यम से किसानों को एक ही स्थान पर बीज खाद और कीटनाशक जैसी गुणवत्तापूर्ण कृषि सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। सभी ब्लॉकों में एग्रीजंक्शन केंद्र स्थापित किए जाएंगे।

    By Amit Pandey Edited By: Aysha Sheikh Updated: Wed, 28 May 2025 09:35 PM (IST)
    Hero Image
    किसानों को एक ही छत के नीचे मिलेगा गुणवत्तायुक्त खाद, बीज व कीटनाशक

    ब्यूरो,  ललितपुर। जनपद के किसानों को एक ही छत के नीचे वन स्टॉप शॉप के माध्यम से गुणवत्तायुक्त बीज, उर्वरक, कीटनाशक, जैव कीटनाशक, जैव उर्वरक, माइक्रोन्यूट्रिएन्ट्स, जिप्सम, वर्मी कम्पोस्ट आदि सभी कृषि निवेशकों की आपूर्ति की जायेगी। इसके साथ ही किसानों को उक्त दुकान पर कृषि तकनीक की जानकारी भी दी जायेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शासनादेश के तहत प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलम्बन(एग्रीजंक्शन) योजना के अन्तर्गत वर्ष 2025-26 में जनपद में कही पर भी रहने वाले बेरोजगार कृषि स्नातकों को रोजगार का अवसर मिलेगा। ऐसे युवक आगामी 20 जून की शाम 5 बजे तक विकास भवन के पीछे स्थित उप कृषि निदेशक कार्यालय में सादा कागज पर अपने मोबाइल नम्बर के साथ आवेदन पंजीकृत डाक से भेज सकते है।

    इस योजना के तहत नियम व शर्तें भी लागू की गयी है। बेरोजगार कृषि स्नातक, कृषि व्यवसाय प्रबन्धन स्नातक, जो कृषि व सहवद्ध विषयों, उद्यान, दुग्ध, पशुपालन, वानिकी, पशु चिकित्सा, मुर्गी पालन व इसी तरह की गतिविधियां जो राज्य व केन्द्रीय विश्व विद्यालय से डिग्री धारक हो, तथा आईसीएआर या यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त हो। ऐसे युवक आवेदन के पात्र होंगे। आवेदक की आयु 20 जून तक 40 वर्ष से अधिक न हो।

    अनुसूचित जाति, जन जाति व महिलाओं को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जायेगी। पात्र अभ्यर्थियों में से जिनकी जन्मतिथि पहले है, उन्हें वरीयता दी जायेगी। आवेदक जिस ब्लॉक का निवासी हो, उसी में आवेदन कर सकेगा। आवेदन पत्र के साथ स्वप्रमाणित सभी शैक्षिक अभिलेख हाइस्कूल, इण्टरमीडिएट व कृषि स्नातक की अंक सूची तथा प्रमाण पत्र, मूल निवास, जाति, पैन कार्ड, आधार कार्ड तथा 2 फोटो, मोबाइल नम्बर संलग्र किये जाये।

    एग्रीजंक्शन योजना से कृषि स्नातक बेरोजगारों को लाभ मिलेगा। वन स्टॉप शॉप के माध्यम से किसानों को एक ही छत के नीचे गुणवत्तायुक्त बीज, खाद व कीटनाशक आदि मिलेगी। सभी ब्लॉकों में एग्रीजंक्शन केन्द्र की स्थापना की जायेगी। इस योजना के लिये आगामी 20 जून तक आवेदन किये जायेंगे। अधिक जानकारी के लिये उप कृषि निदेशक कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है। - वसन्त कुमार दुबे, उप कृषि निदेशक, ललितपुर