'किस्त दो और पत्नी ले जाओ', यूपी में EMI नहीं भरी तो बैंकवालों ने किया ये काम, पति ने बुला ली पुलिस
झाँसी के मोठ में एक प्राइवेट बैंक में महिला को बैठाए रखने के मामले में एसएसपी ने जाँच करवाई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एसएसपी ने बताया कि किश्त को लेकर दम्पति व बैंक में सामंजस्य नहीं बन सका था जिसके कारण विवाद हुआ। पुलिस के पहुँचने के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया। एसएसपी ने एसपीआरए को जॉइण्ट रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

जागरण संवाददाता, मोठ (झाँसी)। समूह के एक प्राइवेट बैंक में महिला को बैंक कर्मियों के द्वारा बैठाये जाने के मामले में एसएसपी ने जाँच करवाई। बैंक के सीसीटीवी फुटेज देखे। जिसके आधार पर एसएसपी ने बताया कि किश्त को लेकर दम्पति व बैंक में सामंजस्य नहीं बन सका था, जिसको लेकर दम्पति ने पुलिस को बुला लिया था। मामले में दोनों पक्षों में समझौता हो गया है।
मोठ स्थित समूह के एक प्राइवेट बैंक में दम्पति के द्वारा लोन की किश्त जमा नहीं करने पर महिला को बैंक कर्मियों के द्वारा बैंक में बैठाये रखने के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने जाँच करवाई। एसएसपी ने बताया कि पूरे मामले की जाँच पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के नेतृत्व में मोठ सीओ व मोठ थाना प्रभारी के द्वारा की गयी।
पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी फुटेज देखे, जिसमें दम्पति के द्वारा बैंक के कर्मचारियों से वार्तालाप करने की बात सामने आयी है। महिला को बन्धक बनाने का कोई सीसीटीवी फुटेज सामने नहीं आया है। बैंक और दम्पति के बीच में किस्त को लेकर सामंजस्य नहीं बना तो शिकायतकर्ता ने 112 पर शिकायत कर दी।
पुलिस के पहुँचने के बाद दोनों पक्ष थाने आए। जहाँ दोनों पक्षों ने समझौता हो गया, इसके बाद वह चले गये। एसएसपी ने कहा कि पूरे प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए एसपीआरए को निर्देशित किया गया है कि पुलिस और प्रशासन के द्वारा सीसीटीवी फुटेज, शिकायतकर्ता का बयान की पूरी डिटेल लेते हुए एक जॉइण्ट रिपोर्ट तैयार करें।
यह था मामला
पूँछ के गन्दा नाला बाबई रोड पूँछ निवासी पूजा वर्मा पत्नी रवीन्द्र वर्मा ने 28 जुलाई (सोमवार) को मोठ पुलिस को प्रार्थना-पत्र दिया। जिसमें उसने बताया कि मोठ नगर के आजाद नगर मोहल्ले में स्थित एक प्राइवेट समूह की बैंक से उसने 40 हजार रुपये का पर्सनल लोन लिया था, जिसकी प्रति माह 2,120 रुपए की किश्त वह बैंक के 2 एजेण्टों को दे रही थी।
वह 11 किश्त जमा कर चुकी है। लेकिन, बैंक में 8 किस्तें ही जमा हुई हैं। आरोप लगाया कि बैंक के एजेण्ट ने उसकी शेष 3 किश्तों का पैसा छुपा लिया। महिला का आरोप है कि शेष किश्त जमा न होने पर उक्त बैंक का एक अधिकारी घर पर रुपये लेने आये। जब उसने कहा कि अभी रुपये नहीं है तो वह उसे व पति को अपने साथ बैंक ले गये।
जहाँ बैंक के अधिकारियों ने उसके पति से कहा कि उसका जो भी शेष पैसा है, उसे आज ही जमा कराएँ। महिला के पति कहना था कि शाम 5 बजे तक वह रुपयों का इन्तजाम नहीं कर सका। आरोप लगाया कि जब तक वह रुपयों का इन्तजाम कर रहा था उसकी पत्नी को बैंक कर्मी वहीं बैठाये रहे। इस पर उसने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस के पहुँचते ही पत्नी को जाने दिया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।