30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचे गए डिप्टी डायरेक्टर, एंटी करप्शन टीन ने की कार्रवाई
झांसी में एंटी करप्शन टीम ने मंडी विभाग के उप निदेशक शिवकुमार राधव को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह रिश्वत सेवानिवृत्त लिपिक बृजमोहन मिश्रा से ग्रेड वेतन का लाभ दिलाने के लिए मांगी गई थी जो रिश्वत देने की बजाय एंटी करप्शन टीम से शिकायत कर दी। टीम ने छापा मारकर आरोपी को सीपरी बाजार थाने में पहुंचाया जहां मुकदमा दर्ज किया गया।

जागरण संवाददाता, झांसी। एंटी करप्शन टीम ने उप निदेशक मण्डी (प्रशासन) को उनके कार्यालय में ही 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया। यह रिश्वत विभाग के सेवानिवृत्त लिपिक से ग्रेड वेतन का लाभ दिलाने के लिए मांगी गई थी। छापा मारने के बाद टीम उप निदेशक को पकड़कर सीपरी बाजार थाने लाई, जहां मुकदमा दर्ज कराया गया। आरोपी बुलंदशहर जिले के थाना डिवाई के दानगढ़ का रहने वाला है।
थाना नवाबाद क्षेत्र के शिवाजी नगर निवासी बृजमोहन मिश्रा सम्भागीय मंडी उपनिदेशक कार्यालय में सेवारत थे, जो वर्ष 2017 में सेवानिवृत्त हो गये थे। ग्रेड पे का लाभ प्रदान किये जाने के लिये उन्होंने प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन विभाग द्वारा उन्हें लगातार टरकाया जा रहा था। इसी बीच उपनिदेशक शिवकुमार राधव ने उनसे 65 हजार रुपये रिश्वत मांगी। उन्होंने इतनी रकम देने में असमर्थता जाहिर की। बातचीत के दौरान एडवांस के तौर पर 30 हजार रुपये देने की बात तय हुई, लेकिन बृजमोहन ने रिश्वत देने की बजाय सबक सिखाने का निर्णय लिया और एंटी करप्शन टीम के निरीक्षक शादाब खान से शिकायत की। इसके बाद मण्डी उप निदेशक को घेरने का तानाबाना बुना गया।
रविवार को बृजमोहन से बातचीत होने के बाद सोमवार को सम्भागीय उप निदेशक मण्डी ने अपने कार्यालय बुलाया। बृजमोहन के पहुंचने से पहले ही एंटी करप्शन की टीम पहुंच गई और निगरानी शुरू कर दी। उप निदेशक ने जैसे ही 30 हजार रुपए की रिश्वत ली तो टीम ने उन्हें रंगे हाथ दबोच लिया। टीम को देखकर उप निदेशक के होश उड़ गये।
टीम उसे पकड़कर सीपरी बाजार थाने लेकर पहुंची। थाने में उसके हाथ धुलवाने पर नोट पर लगा रंग छूटने लगा। सीपरी बाजार थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। टीम में निरीक्षक शादाब खान, श्याम सिंह, इरशाद खान, राहुल कुशवाहा, ओमकार सिंह, कमल, शिवम कुमार द्विवेदी, जितेन्द्र सिंह व मनोज कुमार शामिल रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।