Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधार कार्ड से लिंक न होने वाली झांसी की एक हजार ID ब्लॉक, तत्काल टिकट बुकिंग के लिए ई-आधार वेरिफिकेशन का रेलवे ने शुरू किया काम

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 09:24 PM (IST)

    आईआरसीटीसी ने आधार कार्ड से लिंक न होने वाले लगभग 2 करोड़ अकाउंट बंद कर दिए हैं जिनमें झांसी के 1 हजार से अधिक खाते भी शामिल हैं। तत्काल टिकट बुकिंग के लिए ई-आधार वेरिफिकेशन शुरू हो गया है। रेलवे के अनुसार जिन यात्रियों के खाते आधार से लिंक हैं उन्हें तत्काल टिकट बुकिंग में प्राथमिकता मिलेगी।

    Hero Image
    तत्काल टिकट बुकिंग के लिए ई-आधार वेरिफिकेशन का रेलवे ने शुरू किया काम।

    जागरण संवाददाता, झांसी। आईआरसीटीसी (इंड‍ियन रेलवे कैटरिंग एंंड टूरिज्म कार्पोरेशन) ने देशभर से आधार कार्ड से लिंक न होने वाले लगभग 2 करोड़ अकाउंट बंंद कर दिये हैं। इनमें झांसी से भी 1 हजार से अधिक अकाउंट बंद किये गये हैं। तत्काल टिकट बुकिंग के लिये ई-आधार वेरीफिकेशन का काम रेलवे ने शुरू कर दिया गया है। आधार कार्ड से लिंक होने वाली अन्य आईडी भी रडार पर हैं। झांसी में इनकी संख्या बढ़ सकती है। बताया जा रहा है कि रेलवे के इस निर्णय से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के लिए ई-आधार वेरिफिकेशन का काम शुरू कर दिया है। यदि आप भी अपना अकाउंट सुरक्षित रखना चाहते हैं तो तुरंत अपने आधार कार्ड को आईआरसीटीसी से लिंक करें। इस फैसले से वास्तविक यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिल सकेगा।

    रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, टिकट बुक कराने वाले जिन लोगों की आईडी आधार से लिंक होगी, ऐसे लोगों को तत्काल टिकट बुकिंग शुरू होने के पहले 10 मिनट में प्राथमिकता मिलेगी। आईआरसीटीसी के अधिकृत एजेंटों को भी तत्काल विंडो ओपन होने के पहले 10 मिनट में सिस्टम पर टिकट बुक कराने की अनुमति नहीं है। ऐसे में जिन लोगों के अकाउंट आधार से लिंक होंगे, रेलवे की घोषणा के मुताबिक उन्हें टिकट बुक कराने में अधिक सहूलियत होगी।

    इसीलिये हो रहा वैरिफिकेशन

    आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर अभी 13 करोड़ से अधिक ऐक्टिव सब्सक्राइबर हैं, जिनमें आधार प्रमाणित अकाउण्ट की संख्या 1.2 करोड़ है। आइआरसीटीसी ने उन सभी अकाउण्ट की विशेष जाँच का निर्णय लिया है, जो आधार से लिंक नहीं हैं। सन्दिग्ध पाए जाने पर ऐसे खातों को बन्द करने का निर्णय लिया गया है। जनसम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जिन अकाउण्टधारकों ने अपने खाते को आधार से लिंक कर दिया है, उन्हें तत्काल बुकिंग के पहले 10 मिनट में प्राथमिकता मिलेगी। ऐसे में आइआरसीटीसी ने अकाउण्ट का आधार से वैरिफिकेशन करना आवश्यक हो गया है।

    IRCTC अकाउंट को आधार से ऐसे करें लिंक

    • सबसे पहले आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जायें।
    • लॉग इन करें और ‘माई अकाउण्ट’ सेक्शन में जाएं
    • ‘लिंक योर आधार’ ऑप्शन चुनें।
    • आधार नम्बर और नाम दर्ज करें।
    • ओटीपी वेरीफाई करें और ‘अपडेट’ पर क्लिक करें।

    comedy show banner
    comedy show banner