Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमीरपुर में भीषण सड़क हादसा: ट्रैक्टर और डंपर की हुई भिड़न्त, एक की मौत; 2 दर्जन से अधिक लोग घायल

    Updated: Tue, 27 May 2025 02:07 PM (IST)

    रविवार देर रात हमीरपुर के मौदहा में राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर ट्रैक्टर और डम्पर की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। चित्रकूट से मुंडन संस्कार से लौट रहे ग्रामीणों की ट्रैक्टर-ट्रॉली को एक डम्पर ने टक्कर मार दी। गंभीर घायलों को सदर अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने डम्पर चालक को हिरासत में ले लिया है।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, मौदहा (हमीरपुर)। रविवार देर रात कस्बे के बाहर से निकलने वाले खूनी हाईवे के नाम से प्रसिद्ध नेशनल हाईवे 34 पर ट्रैक्टर और डम्पर की टक्कर हो गई।

    टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई और घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर एक व्यक्ति की मौत हो गई और लगभग दो दर्जन से अधिक लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए,  जिन्हें इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल पहुंचाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना की जानकारी होते ही कोतवाली प्रभारी और क्षेत्राधिकारी ने सरकारी अस्पताल पहुंच घायलों का हाल जाना। बिंवार थाना क्षेत्र के भुगैचा निवासी भास्कर के पुत्र का मुण्डन संस्कार चित्रकूट में हुआ था, जिसमें गांव के करीबी लोगों के साथ ही रिश्तेदार भी ट्रैक्टर और ट्राली में बैठकर चित्रकूट गए थे।

    जिस समय वापसी पर उक्त लोग नैशनल हाइ-वे पर मौदहा और नरायच के बीच आए, उसी समय नेशनल हाईवे पर आ रहे अनियंत्रित डम्पर ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। जिसमें लगभग 2दर्जन से अधिक लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए जबकि बांदा जनपद के शिवभान सिंह चौहान की मौके पर ही मौत हो गई।

    टक्कर इतनी तेज थी कि घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई और तत्काल प्रभाव से राहगीरों, कोतवाली पुलिस और ऐम्बुलेंस ने सभी घायलों को कस्बे के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। हालांकि इस बड़ी घटना और घायलों की इतनी बड़ी संख्या के चलते सरकारी अस्पताल में भी कुछ समय के लिए अफरा तफरी मच गई।

    घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी विनीता पहल भी अस्पताल पहुंची और घायलों का हाल जाना और सभी को बेहतर उपचार का भरोसा दिलाया और मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोसटमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

    जबकि घायलों में अलीपुरा निवासी गायत्री (30) पत्नी मोनू, मोनू (30) पुत्र हिम्मत, भुगैचा निवासी कमलेश (40) रवि प्रकाश, पूजा (16) पुत्री देवकुमार, राधा (13) पुत्री देवकुमार, सत्तो (45)पत्नी अज्ञात, सपना(35) पत्नी भास्कर भुगैचा, जाया (15) पुत्री अज्ञात, रेनू (32) पत्नी युवराज, आकाश (07) पुत्र भास्कर, अजय (12) पुत्र रघुवीर, अमित, पारुल सिंह, शशि, राममिलन, जगदीश, नीलम, शिवा,अमित सहित अन्य लोगों को गम्भीर चोंटे आईं हैं।

    जिनमें से पंद्रह लोगों को गंभीर चोंटों के चलते प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया है। जबकि शेष घायलों का सरकारी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

    बताते चलें कि बीते साल कस्बे के निकट चकदहा में बीते साल लगने वाले भगत बाबा के मेले में जा रहे श्रृद्धालुओं की ट्रैक्टर- ट्रॉली कपसा रोड में पलट गई थी जिसमें लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक घायल हुए थे लेकिन उक्त घटना और यातायात पुलिस द्वारा चलाए जाने वाले जागरूकता अभियान का भी आमजन पर कोई असर नहीं पड़ा है।

    अक्सर ऐसे हादसे सामने आ रहे हैं। इस सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि मौदहा पुलिस को सूचना मिली थी कि किसान पेट्रोल पंप के पास ट्रैक्टर और डम्पर की टक्कर हो गई है जिससे पच्चीस लोग घायल हुए हैं जिनमे से पन्द्रह लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।

    बाकी घायलों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है, वहीं घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। और डम्पर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। यातायात सुचारू रूप से चल रहा है।