Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावन का पावन मास चार जुलाई से शुरू, सज गए भगवान शिव के दरबार, इस बार चार की जगह आठ सोमवार को रखा जायेगा व्रत

    By Edited By: riya.pandey
    Updated: Mon, 03 Jul 2023 04:04 PM (IST)

    सावन का महीना इस साल चार जुलाई यानी कल मंगलवार से शुरू हो रहा है। सावन माह को बेहद पवित्र व हिंदु धर्म में महत्वपूर्ण माना जाता है। इस महीने में पड़ने वाले सभी सोमवार को भोलेनाथ की पूजा की जाती है। इस दौरान शिवभक्त कावड़ यात्रा पर भी निकलते हैं। आमतौर पर सावन का महीना 30 दिनों का होता है लेकिन इस बार यह दो महीनों का होगा।

    Hero Image
    इस साल चार जुलाई यानी कल मंगलवार से शुरू होगा सावन का महीना

    झांसी, जागरण टीम: सावन का महीना इस साल चार जुलाई यानी कल मंगलवार से शुरू हो रहा है। सावन माह को बेहद पवित्र व हिंदु धर्म में महत्वपूर्ण माना जाता है। इस महीने में पड़ने वाले सभी सोमवार को भोलेनाथ की पूजा की जाती है। इस दौरान शिवभक्त कावड़ यात्रा पर भी निकलते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा इस माह के दौरान और भी कई तीज-त्योहार पड़ रहे हैं। आमतौर पर सावन का महीना 30 दिनों का होता है लेकिन इस बार अधिक मास होने के चलते यह दो महीनों का होगा। इस बार सावन में आठ सोमवार पड़ेंगे और नौ मंगला गौरी व्रत रखे जाएंगे।

    इस साल सावन की शुरुआत 4 जुलाई, 2023 से होगी और 31 अगस्त, 2023 को सावन के दिन खत्म हो जाएंगे। सावन कुल 58 दिनों का होगा जिसमें अधिक मास के दिन 18 जुलाई से 16 अगस्त के बीच होंगे।

    10 जुलाई को सावन का पहला सोमवार

    ज्योतिषाचार्य खेरू महाराज के अनुसार, इस साल सावन का महीना 4 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगा। इस साल सावन 59 दिनों का होगा। पंचांग के अनुसार, 19 साल बाद ऐसा योग बन रहा है जब सावन पर बहुत ही खास संयोग बन रहा है, जिसमें आठ सोमवार को व्रत किए जाएंगे। सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई और आखिरी सोमवार 28 अगस्त को पड़ेगा। 

    सावन के पहले सोमवार का शुभ मुहूर्त शाम को 5 बजकर 38 मिनट से 7 बजकर 22 मिनट तक चलेगा। इस दौरान भगवान भोलेनाथ का व्रत करें। इसके साथ ही शिव का अभिषेक भी करें। ऐसा करने से सभी कष्ट दूर होंगे और आपकी सभी मनोकामना पूरी होगी।

    सावन सोमवार में पड़ने वाले व्रत त्योहार

    • 6 जुलाई - संकष्टी चतुर्थी
    • 13 जुलाई - कामिका एकादशी
    • 14 जुलाई - प्रदोष व्रत
    • 15 जुलाई - मासिक शिवरात्रि
    • 16 जुलाई - कर्क संक्रांति
    • 17 जुलाई - श्रावण अमावस्या
    • 29 जुलाई - पद्मिनी एकादशी
    • 30 जुलाई - प्रदोष व्रत
    • 1 अगस्त - पूर्णिमा व्रत
    • 4 अगस्त - संकष्टी चतुर्थी
    • 12 अगस्त - परम एकादशी
    • 13 अगस्त - प्रदोष व्रत
    • 14 अगस्त - मासिक शिवरात्रि
    • 16 अगस्त - अमावस्या
    • 17 अगस्त - सिंह संक्रांति
    • 19 अगस्त - हरियाली तीज
    • 21 अगस्त - नाग पंचमी
    • 27 अगस्त - श्रावण पुत्रदा एकादशी
    • 28 अगस्त - प्रदोष व्रत
    • 29 अगस्त - मंगलवार ओणम/थिरुवोणम
    • 30 अगस्त - रक्षा बंधन
    • 31 अगस्त - श्रावण पूर्णिमा