Ghost in Girls Hostel: झांसी में राजकीय बालिका पालिटेक्निक में भूत के डर से 63 लड़कियों ने छोड़ा हास्टल
Ghost in Girls Hostel of Government Girls Polytechnic Jhansi छात्राओं ने हास्टल की छत पर कई लोगों के दौडऩे की आवाज सुनने के साथ ही खिड़कियों के पल्ले अपने आप बंद होने तथा खुलने के बीच वोल्टेज में लगातार उतार-चढ़ाव का अनुभव किया।

झांसी, जेएनएन। Ghost in Girls Hostel of Government Girls Polytechnic Jhansi: राकेट साइंस के युग में भूत तथा प्रेत की बातें भले ही बचकानी लगती हैं, लेकिन कभी कभी यह बड़ा असर डालती हैं। झांसी के वीरांगना झलकारी बाई राजकीय बालिका पालिटेक्निक के हास्टल में 63 लड़कियों ने भूत दिखने के डर के कारण अपने कमरों को छोड़ दिया है। लड़कियों की संख्या काफी होने के कारण अब इस प्रकरण की इंटरनल जांच की जा रही है।
झांसी के वीरांगना झलकारी बाई राजकीय बालिका पालिटेक्निक के बालिका छात्रावास में रहने वाली कुछ छात्राओं को बीते कई दिन से परछाई दिख रही थी। पहले उनको रात में परछाई दिखती थी, लेकिन बुधवार को छात्राओं ने हास्टल की छत पर कई लोगों के दौड़ने की आवाज सुनने के साथ ही खिड़कियों के पल्ले अपने आप बंद होने तथा खुलने के बीच वोल्टेज में लगातार उतार-चढ़ाव का अनुभव किया।
इसके बाद तो छात्राओं की हालत खराब होने लगी और इन सभी ने प्रिंसिपल जीएस यादव के पास शिकायत दर्ज कराई और घर जाने की तैयारी में लग गई। इन सभी ने कहा कि ऐसे माहौल में पढ़ाई करने के लिए अपने परिवार के लोगों से परामर्श करने के बाद ही लौटेंगी।
हास्टल में कहीं पर भी सीसीटीवी कैमरे नहीं
एक छात्रा ने कहा कि हो सकता है कि कुछ स्थानीय लड़के हमें डराने के लिए छात्रावास परिसर में प्रवेश कर गए हों। छात्रावास परिसर में सुरक्षा नहीं है। यह एकांत में है। यहां पर हास्टल से करीब 150 मीटर की दूरी पर पीआरडी का जवान रहता है। हास्टल में कहीं पर भी सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं।
घटना की आंतरिक जांच शुरू
इस प्रकरण पर प्रिंसिपल जीएस यादव ने कहा है कि घटना की आंतरिक जांच शुरू कर दी गई है। झांसी के एसपी सिटी राधेश्याम राय ने कहा कि यह तो एक अफवाह है। यहां पर छात्राओं की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है और आज भी पुलिस छानबीन करने हास्टल गई थी। वहां पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं। हास्टल की वार्डन भी वहीं रहती है। प्रिंसिपल का आवास भी हॉस्टल की पीछे है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।