झाँसी के विजयपुर गांव में एक खेत में 6 फीट लंबा मगरमच्छ मिलने से दहशत फैल गई। मगरमच्छ ने एक सियार का शिकार किया और फिर झोपड़ी के पास बैठ गया। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी जिसके बाद रेस्क्यू टीम ने मगरमच्छ को पकड़कर सिंध नदी में छोड़ दिया। ग्रामीणों का कहना है कि प्राकृतिक आवास की कमी से वन्यजीव बस्तियों की ओर आ रहे हैं।
जागरण संवाददाता, शिवपुरी (झांसी)। जिले के विजयपुर गांव में गुरुवार सुबह उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब ग्रामीणों ने खेत में बनी कच्ची झोपड़ियों के पास 6 फीट लम्बा मगरमच्छ देखा। यह मगरमच्छ गाँव के पास के बड़े तालाब से भटककर रिहायशी इलाके तक पहुँच गया था। सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि मगरमच्छ ने खेत में ही एक सियार का शिकार कर लिया और पेट भरने के बाद बिलकुल शांत होकर झोपड़ी के पास बैठ गया।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
ग्रामीणों के अनुसार, मगरमच्छ पहले भी कभी-कभार तालाब के किनारे दिखता था, लेकिन इस बार उसका खेतों में आना और शिकार करना लोगों के लिए डर का कारण बन गया। सुबह के वक्त किसान जैसे ही खेतों की ओर निकले, उनकी नजर मगरमच्छ पर पड़ी। आनन-फानन में ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी।
मौके पर पहुँची फॉरेस्ट विभाग की रेस्क्यू टीम ने देखा कि सियार का शिकार करने के बाद मगरमच्छ सुस्त पड़ा था। इसी वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन ज्यादा मुश्किल नहीं हुआ। टीम ने सतर्कता से मगरमच्छ को काबू में लिया और सुरक्षित तौर पर उसे सिंध नदी में छोड़ दिया।
इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार जंगल और तालाबों की जमीन पर अतिक्रमण और प्राकृतिक आवास की कमी के चलते ऐसे वन्य जीव अब इंसानी बस्तियों की ओर बढ़ रहे हैं। फिलहाल वन विभाग ने इलाके में निगरानी बढ़ा दी है और ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।