सीएम योगी बोले- किसी गुंडे का सीना तानकर नहीं चलने देंगे, चुनावी जनसभा में बुंदेलखंड की जनता को दिलाया भरोसा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने झांसी में चुनावी जनसभा में कहा कि प्रदेश में किसी गरीब-शरीफ को छेड़ना नहीं हैं लेकिन किसी गुण्डे को सीना तानकर चलने भी नहीं देंगे। सपा-बसपा युवाओं के हाथ में तमंचे थमाती थी लेकिन हमारी सरकार ने प्रदेश के 2 करोड़ युवाओं को टैबलेट दिया है।

झाँसी, जागरण संवाददाता: नगर निकाय चुनाव में जीत की पटकथा लिखने झाँसी आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्ग की तलहटी से गुण्डों को संरक्षण देने वाले विपक्षी दलों को ललकारा तो डबल इंजन की सरकार का रिपोर्ट कार्ड दिखाते हुए भविष्य का विजन भी जनता के बीच रखा।
योगी ने कहा कि प्रदेश में किसी गरीब-शरीफ को छेड़ना नहीं हैं, लेकिन किसी गुण्डे को सीना तानकर चलने भी नहीं देंगे। इस भू-भाग को पिछली सरकारों ने खूब लूटा, लेकिन अब किसी नेता के गुर्गों को डकैती नहीं डालने दी जाएगी। उन्होंने बुन्देलखण्ड की हर योजना के लिए भरपूर पैसा देने का वादा भी किया।
झाँसी के क्राफ्ट मेला मैदान पर आयोजित चुनावी जनसभा में महज 17 मिनट के सम्बोधन में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछली सरकारों पर तीखा प्रहार किया। कहा- 'बुन्देलखण्ड में पहले संसाधनों की लूट होती थी। गुण्डे-माफिया का राज था, तो रोजगार की कोई व्यवस्था नहीं थी। मजबूरी में यहाँ के युवाओं को पलायन करना पड़ गया, लेकिन भाजपा सरकार ने अब बुन्देलखण्ड की दिशा बदल दी है। प्रधानमन्त्री ने यहाँ डिफेंस कॉरिडोर की स्थापना की, जिससे अब यहाँ इतना रोजगार होगा कि बाहर से युवा बुन्देलखण्ड में नौकरी करने आएंगे।'
सपा-बसपा युवाओं के हाथ में तमंचे थमाती थी
योगी ने कहा कि सपा-बसपा युवाओं के हाथ में तमंचे थमाती थी, लेकिन हमारी सरकार ने प्रदेश के 2 करोड़ युवाओं को टैबलेट दिया है। यह युवा अब टेक्नोलॉजी से जुड़कर प्रदेश के विकास में सहभागी बनेंगे। मुख्यमन्त्री ने महापौर प्रत्याशी बिहारी लाल के साथ जनपद की सभी नगर पालिका, नगर पंचायत के अध्यक्ष व पार्षद प्रत्याशियों के लिए जीत का आशीर्वाद माँगते हुए जनता को विश्वास दिलाया कि बुन्देलखण्ड को विकास में सबसे आगे रखने के लिए हर योजनाओं को भरपूर बजट उपलब्ध कराया जाएगा। योगी के साथ जलशक्ति मन्त्री स्वतन्त्र देव सिंह भी झाँसी आए, लेकिन सीमित समय होने के कारण उन्होंने सभा को सम्बोधित नहीं किया।
होली-दीवाली पर हर गरीब को मुफ्त देंगे गैस सिलेंडर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले महिलाओं को जंगल से लकड़ी काटकर लाना पड़ती थी, ताकि उनके घर का चूल्हा जल सके। महिलाओं की इस समस्या को दूर करते हुए उज्ज्वला योजना से प्रदेश के 1.75 करोड़ गरीब परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए गए। सरकार अब इन परिवारों को होली व दीपावली पर 1-1 मुफ्त सिलेंडर देने जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।