Updated: Wed, 17 Apr 2024 03:54 PM (IST)
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल ने 15 अप्रैल की देर शाम गुना शिवपुरी और ग्वालियर की लोकसभा क्रमांक 4 के लिए उम्मीदवार घोषित किए हैं। बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने ग्वालियर से अपना उम्मीदवार कल्याण सिंह कंसाना को घोषित किया है वहीं गुना शिवपुरी लोकसभा से बसपा ने अपना उम्मीदवार धनीराम चौधरी (Dhaniram Chaudhary) को बनाया है।
संवाद सूत्र, शिवपुरी। गुना-शिवपुरी लोकसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। इसके साथ ही गुना -शिवपुरी लोकसभा का चुनाव अब तीन बड़ी राजनीतिक पार्टियों लड़ने वाली है। इससे पहले भाजपा ने अपना उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को बना चुकी है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कांग्रेस ने भी अपना उम्मीदवार राव यादवेंद्र सिंह यादव के तौर पर घोषित कर चुकी है और अब बसपा ने भी अपना उम्मीदवार धनीराम चौधरी के रूप में घोषित कर दिया है।
बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल ने 15 अप्रैल की देर शाम गुना-शिवपुरी और ग्वालियर की लोकसभा क्रमांक 4 के लिए उम्मीदवार घोषित किए हैं। बहुजन समाज पार्टी ने ग्वालियर से अपना उम्मीदवार कल्याण सिंह कंसाना को घोषित किया है वहीं गुना-शिवपुरी लोकसभा से बसपा ने अपना उम्मीदवार धनीराम चौधरी को बनाया है।
सरपंच के बाद सीधा लोकसभा का चुनाव
बता दें कि धनीराम चौधरी पिछले 25 सालों से बसपा पार्टी के लिए काम कर रहे है और पिछले 6 साल से वह शिवपुरी जिले के बसपा जिलाध्यक्ष है। धनीराम ने 2004 में सतेरिया से सरपंच का चुनाव लड़ा और 5 साल सरपंच रहे।
इसके बाद धनीराम ने जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में भी दो बार भाग्य आजमाया लेकिन वह सफल नही हो पाए। अब बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने गुना-शिवपुरी से धनीराम को अपना लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।