Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी का लड्डू हुआ कड़वा, खीर खिलाकर गहने और नकदी ले उड़ी दुल्हन

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 01:47 PM (IST)

    ललितपुर के पाली थाना क्षेत्र के बंट गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। रामेश्वर नामक युवक के साथ शादी के नाम पर ठगी हुई। परिचितों ने 80000 रुपये लेकर शादी करवाई लेकिन दुल्हन तीन दिन बाद घर का सारा सामान लेकर फरार हो गई। पहली रसोई में खीर खिलाई और रात में गहने व नकदी लेकर चंपत हो गई। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

    Hero Image
    80 हजार रुपये लेकर परिचितों ने कराया था बंट गांव के युवक का विवाह। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    जासं, पाली / ललितपुर। शादी करके घर बसाने का सपना देखने वाले एक शख्स के लिए उसका सपना उस वक्त बुरे सपने में बदल गया। जब शादी के सिर्फ तीन दिन बाद उसकी नई-नवेली दुल्हन घर का सारा सामान लेकर चंपत हो गई। यह चौंकाने वाली घटना जिले के पाली थाना क्षेत्र के बंट गांव में सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूल्हे ने बताई आपबीती

    बंट गांव के निवासी रामेश्वर ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसके कुछ परिचितों ने शादी करवाने के लिए उससे 80,000 रुपये लिए थे। इसके बाद वे एक लड़की लेकर आए और एक मंदिर में हिंदू रीति-रिवाजों से रामेश्वर और उस लड़की की शादी करवा दी गई।

    सब कुछ ठीक चल रहा था, जब तक कि बुधवार की रात को दुल्हन ने पहली रसोई की रस्म के दौरान पूरे परिवार के लिए खीर बनाई। सभी ने खुशी - खुशी खीर खाई और दुल्हन को उपहार दिए। लेकिन, यह खीर एक मीठा धोखा साबित हुई। रात को पूरा परिवार गहरी नींद में सो गया।

    आधी रात को गायब हुई दुल्हन

    रात करीब 2 बजे जब रामेश्वर की नींद खुली, तो वह यह देखकर सन्न रह गया कि दुल्हन गायब थी। घर के दरवाजे खुले थे और साथ ही शादी में दिए गए गहने रिश्तेदारों के दो मोबाइल और 10,000 रुपये नकद भी गायब थे।

    रामेश्वर को यह समझने में जरा भी देर नहीं लगी कि वह शादी के नाम पर ठगी का शिकार हो गया है, उसने तुरंत पुलिस को इस घटना की सूचना दी और ठगी करने वाले दलालों के साथ-साथ दुल्हन बनी युवती के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

    comedy show banner
    comedy show banner