Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर 29 म‍िनट बात करने के बाद छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, कमरे में पहुंचे प‍िता ने देखा नजारा तो उड़े होश

    बीए की एक छात्रा ने घर की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा का शव दुपट्टे से बने फंद से लटका म‍िला। परिजनों का आरोप है कि मोबाइल पर आई किसी युवक की कॉल और मैसेज से परेशान होकर छात्रा ने यह कदम उठाया है। मृतका दो भाइयों में इकलौती बहन थी। पुल‍िस मामले की जांच कर रही है।

    By Anoop Sen Edited By: Vinay Saxena Updated: Mon, 24 Mar 2025 04:07 PM (IST)
    Hero Image
    छात्रा ने कमरे में फंदा लगाकर दी जान।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, ललितपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला बंशीपुरा में रविवार सुबह बीए की एक छात्रा ने घर की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा का शव दुपट्टे से बने फंद से लटका म‍िला। परिजनों का आरोप है कि मोबाइल पर आई किसी युवक की कॉल और मैसेज से परेशान होकर छात्रा ने यह कदम उठाया है। कोतवाली पुलिस ने मृतका का मोबाइल कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीए सेकेंड ईयर में की छात्रा अंशिका (20) पुत्री कृष्ण कुमार रविवार को अपने कमरे में थी। इसी दौरान पिता ने उसे मोटर चलाने के लिए आवाज दी। जवाब नहीं मिलने पर उन्‍होंने ऊपर पहुंचकर देखा तो दरवाजे की कुंडी  अंदर से बंद थी।

    कमरे का मंजर देखकर उड़े होश

    अनहोनी होने की आशंका के चलते उन्‍होंने दरवाजे को तोड़ तो देखा क‍ि अंशि‍का फंदे से लटक रही थी। उन्‍होंने बेटी को तुरंत फंदे से उतारा और आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाॅक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    फोन पर की 29 म‍िनट बात 

    पुलिस ने मृतका के मोबाइल को कब्जे में ले लिया। मृतका के भाई के मुताबिक, बहन के मोबाइल पर एक नंंबर  से हाय लिखा आया, और भी कुछ मैसेज आए, जिसे उसने ब्लॉक कर दिया। फिर दूसरे नंबर से कॉल आई और बहन ने किसी लड़के से 29 मिनट 32 सेकेंड बात की। इसके बाद  जिसके बाद उसने यह कदम उठा लिया।

    फोन करने वाले से परेशान होकर छात्रा ने की आत्‍महत्‍या 

    मृतका के भाई का यह भी कहना है कि बहन के मोबाइल में उसी नंंबर से और भी कई मिस कॉल पड़ी हैं। आरोप हैं कि मोबाइल पर फोन करने वाले से परेशान होकर छात्रा ने आत्महत्या की है। मृतका दो भाइयों में इकलौती बहन थी।

    यह भी पढ़ें: Kanpur News: 21 दिन बाद सुलतानपुर में मिली कानपुर से लापता किशोरी, ग्राम प्रधान पर दुष्कर्म का आरोप

    यह भी पढ़ें: मुरादाबाद के आपदा विशेषज्ञ सुरजीत कुमार ने कार में गोली मारकर की आत्महत्या, दफ्तर से छुट्टी लेकर आए थे