युवती का मोबाइल फोन छीनकर भागने वाला ऑटो चालक मुठभेड़ में गिरफ्तार, गोली लगने से हुआ घायल
झाँसी में एक युवती से मोबाइल छीनकर भाग रहे ऑटो चालक की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में गोली लगने से ऑटो चालक घायल हो गया जिसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं। आरोपी ने 18 सितंबर को सदर बाजार क्षेत्र में एक युवती से मोबाइल लूट लिया था।

जागरण संवाददाता, झांसी। युवती का मोबाइल फोन छीनकर भागे ऑटो चालक की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। गोली लगने से वह घायल हो गया। उसे उपचार के लिये मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। आरोपी के पास से पुलिस ने तमंचा व कारतूस बरामद कर लिया है।
18 सितंबर की रात सदर बाजार क्षेत्र में रहने वाली युवती स्टेशन से ऑटो में सवार होकर घर आ रही थी। अकेला देखकर ऑटो चालक उसका मोबाइल फोन छीनकर भाग निकला था।
युवती की शिकायत पर पुलिस ऑटो चालक की तलाश में जुट गई थी। शुक्रवार तड़के नवाबाद, स्वॉट व सदर बाजार पुलिस की गुमनावारा निवासी विजय परिहार से मुठभेड़ हो गई। इसी आरोपी ने लूट की घटना को अंजाम दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।