Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asad Encounter: माफिया अतीक के बेटे असद व गुलाम के एनकाउंटर की होगी मजिस्ट्रियल जांच, झांसी डीएम ने दिया आदेश

    By Jagran NewsEdited By: Nirmal Pareek
    Updated: Sat, 15 Apr 2023 09:40 PM (IST)

    Asad Encounter माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और उसके साथी गुलाम के एनकाउंटर की मजिस्ट्रियल जांच की जाएगी। आज झांसी के जिलाधिकारी ने इसके लिए आदेश दिए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर एनकाउंटर की जांच कराई जाती है।

    Hero Image
    माफिया अतीक के बेटे असद व गुलाम के एनकाउंटर की होगी मजिस्ट्रियल जांच

    जागरण संवाददाता, झांसी : माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और उसके साथी गुलाम के एनकाउंटर की मजिस्ट्रियल जांच की जाएगी। आज झांसी के जिलाधिकारी ने इसके लिए आदेश दिए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर एनकाउंटर की जांच कराई जाती है। ये किसी भी एनकाउंटर का एक प्रोसेस होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले के जांच अधिकारी जिला मजिस्ट्रेट अंकुर श्रीवास्तव द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि जिला मजिस्ट्रेट झांसी के आदेश संख्या 379 / जे0ए0-16- मैजि०जांच / 2023-24 दिनांक अप्रैल 14, 2023 के द्वारा पुलिस मुठभेड में हुई अपराधी असद खान और मोहम्मद गुलाम की मौत के संबंध में मजिस्ट्रीयल जांच किये जाने के निर्देश दिए गये हैं।

    बता दें, बड़ागांव थाना क्षेत्र के पारीछा डैम के पास सुनसान इलाके में 13 अप्रैल 2023 को हुई एसटीएफ की कार्यवाही के दौरान माफिया डॉन अतीक अहमद का बेटा असद व शूटर गुलाम एनकाउण्टर में मारे गए थे। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने इस एनकाउण्टर की मैजिस्ट्रीयल जाँच के आदेश दिए हैं। इसके लिए नगर मैजिस्ट्रेट अंकुर श्रीवास्तव को जांच अधिकारी नामित किया गया है।

    इस एनकाउंटर के जांच अधिकारी ने बताया कि यदि उक्त घटना से सम्बन्धित किसी को कोई जानकारी हो अथवा साक्ष्य प्रस्तुत करना चाहता हो तो वह उनके कार्यालय में 3 दिन के अन्दर किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक आकर अपने बयान दर्ज करा सकता है।

    दरअसल, हाल ही में माफिया अतीक अहमद का बेटा असद अहमद और उसका साथी शूटर गुलाम मोहम्मद UP STF टीम के साथ एनकाउंटर में मारा गया था। ये दोनों राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की हत्या मामले में आरोपी थे और फरार चल रहे थे। पुलिस डेढ़ महीने से इनकी तलाश कर रही थी। दोनों के ऊपर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। झांसी में हुए इस एनकाउंटर का नेतृत्व डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल ने किया था।