Jhansi News: पुलिस की कार्रवाई से नाराज बबीना विधायक राजीव सिंह रक्सा थाने में धरने पर बैठे
Jhansi News झांसी के रक्सा थाने में भाजपा कार्यकर्ता को झूठे मामले में फंसाने का आरोप लगाते हुए बबीना विधायक राजीव सिंह सैकड़ों समर्थकों के साथ धरने ...और पढ़ें

झांसी, जेएनएन। भाजपा कार्यकर्ता को झूठे मामले में फंसाने का आरोप लगाते हुए बबीना विधायक राजीव सिंह परीछा शनिवार दोपहर सैकड़ों समर्थकों के साथ रक्सा थाने में धरने पर बैठ गए। उनके धरने पर बैठते ही वहां अफरा-तफरी फैल गई।
विधायक के धरने पर बैठने की जानकारी मिलने के थोड़ी देर बाद ही थाने पर एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह, सीओ सिटी राजेश राय, सीओ सदर प्रज्ञा पाठक समेत भारी पुलिस बल पहुंच गया। पुलिस अफसरों के काफी देर तक मान मनोववल करने के बाद विधायक ने धरना खत्म किया।
विधायक राजीव पारीछा का कहना था कि टांकोरी गांव में एक बुजुर्ग लाला राम की हत्या के मामले में पुलिस जानबूझकर बुजुर्ग के भतीजे को ही फंसाने की कोशिश कर रही है। जबकि हत्या में ग्राम प्रधान पति समेत अन्य के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज है।
विधायक का आरोप है पुलिस जानबूझकर दूसरे पक्ष के साथ मिलकर भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रही है। उन्होंने सीओ सदर प्रज्ञा पाठक की भूमिका पर भी नाराजगी जताई। उन्हें तत्काल हटाने की मांग की। एसपी सिटी ने विधायक को समझा-बुझाकर किसी तरह से धरना खत्म कराया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।