नन्दनपुरा से चली भगवान झूलेलाल की अखण्ड ज्योति बेतवा में विसर्जित
सिन्धी समाज द्वारा भगवान झूलेलाल का चालीहा महोत्सव नन्दनपुरा में मनाया गया। प्रेमप्रकाश मण्डल डबरा से आये सन्त साई छोटूराम ने सत्संग के माध्यम से भगवान झूलेलाल के जीवन एवं चालीहा के महत्व पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि भाजपा के ़िजलाध्यक्ष मुकेश मिश्रा ने भगवान झूलेलाल का पूजन किया।

झाँसी : सिन्धी समाज द्वारा भगवान झूलेलाल का चालीहा महोत्सव नन्दनपुरा में मनाया गया। प्रेमप्रकाश मण्डल डबरा से आये सन्त साई छोटूराम ने सत्संग के माध्यम से भगवान झूलेलाल के जीवन एवं चालीहा के महत्व पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के ़िजलाध्यक्ष मुकेश मिश्रा ने भगवान झूलेलाल का पूजन किया। विजय ऐण्ड पार्टी ने भजन प्रस्तुत किये। इस दौरान सिन्धी समाज के बुजुर्गो को सम्मानित किया गया। इसके बाद भगवान झूलेलाल की 40 दिन से जल रही अखण्ड ज्योति को विसर्जन के लिए ओरछा स्थित बेतवा नदी ले जाया गया। कार्यक्रम में भानु चंगानी, किशन खियानी, सुरेश कुमार मानकानी, मनोहर मोटवानी, रमेश बरयानी, गणेश मंगतानी, लक्ष्मण रामानी, सुरेश चंगानी, शालिनी गुरुबख्शानी, तारा केसवानी, सोनू राजपाल, अंकुश केसवानी उपस्थित रहे। नितिन चंगानी ने आभार व्यक्त किया। धम्म गोष्ठी झाँसी : दि बुद्धिस्ट सोसायटि ऑफ इण्डिया की धम्म गोष्ठी चन्द्रावती के मुख्य आतिथ्य, जगदीश बाबू के विशिष्ट आतिथ्य एवं मिथलेश कुमारी बौद्ध की अध्यक्षता में हुयी। इस अवसर पर हरिदास सुमन, हरचरनलाल, काशीराम बौद्ध, जीडी बौद्ध, सीताराम अहिरवार, चिन्तामणि गौतम, जयराम अहिरवार, सल्लूराम, आलोक प्रताप सिंह, जगदीश, गंगाराम अहिरवार, गोविन्ददास कौशल आदि उपस्थित रहे। रामलीला मंचन का अभ्यास शुरू झाँसी : श्री बाल युवक रामलीला नाट्य समिति के तत्वावधान में बड़ा बाजार में हर वर्ष रामलीला का मंचन होता है। इस बार होने वाली रामलीला के लिये अभ्यास शुरू कर दिया गया है। समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी की अध्यक्षता एवं अरविन्द वशिष्ठ के मुख्य आतिथ्य में पूजन उपरान्त रिहर्सल शुरू हुयी। महामन्त्री अरुण द्विवेदी ने बताया कि इस वर्ष दर्शकों से रामायण से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाएंगे और 10 विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा। मेला जल विहार समिति पुनर्गठन झाँसी : मेला जलविहार समिति की बैठक पीयूष रावत के प्रतिष्ठान पर हुयी, जिसमें समिति का पुनर्गठन करते हुये बृजबिहारी उदैनिया को अध्यक्ष, पूर्व पार्षद मुकेश अग्रवाल को कार्यकारी अध्यक्ष, पीयूष रावत को महामन्त्री, किशन सरवरिया को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अभिषेक साहू को कोषाध्यक्ष, संजीव तिवारी व काशीनाथ श्रृंगीऋषि को उपाध्यक्ष सहित कई अन्य पदाधिकारियों को मनोनीत किया गया। जगदीश प्रसाद गुप्ता ने संचालन किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।