Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस पर हमला करने के 4 आरोपियों को 3-3 वर्ष की स़जा

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 29 Jul 2022 10:17 PM (IST)

    झाँसी : अपर सत्र न्यायाधीश न्यायालय संख्या 3 विकास नागर ने 7 आरोपियों को स़जा सुनायी। अभियोजन पक्ष

    Hero Image
    पुलिस पर हमला करने के 4 आरोपियों को 3-3 वर्ष की स़जा

    झाँसी : अपर सत्र न्यायाधीश न्यायालय संख्या 3 विकास नागर ने 7 आरोपियों को स़जा सुनायी।

    अभियोजन पक्ष की पैरवी करते हुए सहायक ़िजला शासकीय अधिवक्ता राहुल शर्मा ने बताया कि थाना प्रभारी उल्दन राकेश कुमार सिंह ने प्रभारी निरीक्षक मऊरानीपुर को लिखित तहरीर देकर बताया कि 3 जून 2012 को वह सिपाही बिन्दा प्रसाद पाण्डेय, शिव नारायण, मनोज कुमार, कृष्णवीर सिंह व प्रदीप कुमार मिलकर सियावरी खुर्द हाल निवासी मैलवारा थाना मऊरानीपुर में आरोपी संजू अहिरवार के घर पकड़ने गए। यहाँ संजू, विनती उर्फ महेश, कुल्लू उर्फ लक्ष्मी प्रसाद व बण्टी अहिरवार समेत अन्य लोगों ने लाठी व डण्डा लेकर पुलिस दल पर हमला बोल दिया। इन लोगों ने रायफल तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दी। पुलिस ने मुकदमा कायम कर न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया। न्यायालय ने दोनों पक्षों की बहस व गवाही के बाद चारों को दोषी मानते हुए 3-3 वर्ष व 20-20 ह़जार जुर्माने की सजा सुनायी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गबन करने वाले बैंक कैशियर की जमानत खारिज

    झाँसी : न्यायालय सत्र न्यायाधीश शक्तिपुत्र तोमर ने बैंक में 20 लाख के गबन के आरोपी बैंक कैशियर सत्यजीत निवासी ईआरके नगर थाना नजीराबाद कानपुर की जमानत याचिका खारिज कर दी।

    अभियोजन पक्ष की पैरवी करते हुए ़िजला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) मृदुलकान्त श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी ग्रामीण बैंक की शाखा प्रबन्धक टहरौली निमिता यादव की तहरीर पर पुलिस ने बचत खाता में गबन करने के आरोप करने पर मु़कदमा दर्ज कराया। बचत खातों में गबन करने के आरोप में बैंक प्रबन्धन ने जाँच कर पूर्व शाखा प्रबन्धक विनोद प्रकाश सेठ, बद्री लाल मीना व बैंक कैशियर को निलम्बित कर दिया गया। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। न्यायालय ने आरोपी की जमानत प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए जमानत याचिका खारिज कर दी।

    फोटो : 29 लोकल 2

    अतिथियों के साथ सम्मानित छात्राएं।

    :::

    मेधावी छात्राओं का सम्मान

    झाँसी : एचएन मेमोरियल महिला महाविद्यालय शिवाजी नगर में आज एचएन मेमोरियल ग‌र्ल्स इण्टर कॉलिज की मेधावी छात्राओं का सम्मान किया गया। इस दौरान यूपी बोर्ड व सीबीएसई बोर्ड के मेधावियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में कक्षा 10 की अंकिता पटेल, नेहा, अंशिका शिवहरे, कक्षा 12 की नीलू, सानिया, रोहिनी राजपूत के साथ शिवानी, माही, मंजरी का भी सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान के हरगोविन्द कुशवाहा रहे। प्रधानाचार्य आरके खत्री ने संचालन व धनकुमारी गुरंग ने आभार व्यक्त किया।

    समस्याओं को लेकर स्वास्थ्य कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

    झाँसी : राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के ़िजलाध्यक्ष डॉ. अनिल निरंजन व ़िजला मन्त्री दिलीप कुमार चौरसिया के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की स्थानान्तरण नीति के खिलाफ ज्ञापन दिया गया। ़िजलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमन्त्री को ज्ञापन भेजकर जाँच कराने की माँग की। साथ ही प्रात: 8 बजे से 10 बजे तक कार्यबहिष्कार किया। इस दौरान कपिल पाराशर, आरसी गौतम, बृजनन्दन, रमेश मानव आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

    फाइल-रघुवीर

    29 जुलाई 22

    comedy show banner
    comedy show banner