परीक्षा देने गए छात्रों की स्कूटि की डिकी से मोबाइल फोन, पर्स चोरी
0 पहले भी हो चुकी है इस प्रकार की कई घटनाएं, गिरोह सक्रिय झाँसी : परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन, पर्
0 पहले भी हो चुकी है इस प्रकार की कई घटनाएं, गिरोह सक्रिय
झाँसी : परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन, पर्स आदि सामान केन्द्र के अन्दर ले जाना प्रतिबन्धित होता है। इसका भी फायदा चोरों का गिरोह उठा रहा है। ऐसी ही कई घटनाओं को अंजाम देने के बाद बाद आज चोरों ने बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा के दौरान कई स्कूटि के लॉक तोड़कर उसमें रखे मोबाइल फोन, पर्स आदि सामान को चोरी कर लिया।
बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में आज बीएससी ऐग्रिकल्चर में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित हुयी थी। परीक्षा देने के लिए आवास विकास कॉलनि निवासी अमनदीप श्रीवास अपनी स्कूटि और हर्षवर्धन मोटरसाइकिल से गए थे। परीक्षा केन्द्र के अन्दर मोबाइल फोन, पर्स ले जा नहीं सकते थे। इस पर अमनदीप ने स्कूटि में अपने मोबाइल फोन, पर्स के साथ ही साथी हर्षवर्धन का मोबाइल फोन और पर्स रख दिया था। दोनों परीक्षा देने के बाद स्कूटि के पास पहुँचे और डिकी को खोलने को हुए तो वह पहले से खुली थी और उसके अन्दर रखे दोनों के मोबाइल फोन और पर्स गायब थे। छात्रों ने बताया कि उनके बगल में एक छात्रा की स्कूटि खड़ी थी उसकी भी डिकी खुली थी और इससे मोबाइल फोन और पर्स गायब था। छात्रों ने अपने साथियों के मोबाइल फोन से अपने मोबाइल पर कॉल लगायी तो स्विच ऑफ आ रहा था। छात्रों ने इसकी शिकायत नवाबाद पुलिस से की। बताते चलें कि इसके पहले भी बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय व सीपरी बा़जार स्थित एक इण्टर कॉलिज से परीक्षा के दौरान छात्र-छात्राओं के स्कूटि से मोबाइल फोन और पर्स चोरी हो चुके हैं।
दो चौकी प्रभारियों का तबादला
झाँसी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा ने रानीपुर चौकी प्रभारी अजीत सिंह को विश्वविद्यालय चौकी प्रभारी और विश्वविद्यालय चौकी प्रभारी अनुज कुमार सिंह को रानीपुर चौकी प्रभारी के पद पर स्थानान्तरण कर दिया।
फोटो : 20 बीकेएस 108
:::
युवक लापता
झाँसी : थाना प्रेमनगर के पुलिया नम्बर नौ के इलाहाबादी मोहल्ला निवासी मोहम्मद इकबाल का (17) वर्षीय पुत्र मोहम्मद जावेद 16 जुलाई को घर से रेलवे इंस्टिट्यूट खेलने के लिए गया था। इसके बाद वापस नहीं आया। जावेद बोल नहीं पाता है। परिजनों ने जीआरपी पुलिस को सूचना दी है।
20 इरशाद-2
समय : 7.05 बजे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।