Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजौली में बनेगा सबसे बड़ा अमृत सरोवर

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 09 Jun 2022 01:00 AM (IST)

    0 पिकनिक स्पॉट की तरह किया जाएगा विकसित 0 11 करोड़ रुपए से किया जाएगा सुन्दरीकरण झाँसी : महानगर स ...और पढ़ें

    Hero Image
    बिजौली में बनेगा सबसे बड़ा अमृत सरोवर

    0 पिकनिक स्पॉट की तरह किया जाएगा विकसित

    0 11 करोड़ रुपए से किया जाएगा सुन्दरीकरण

    झाँसी : महानगर से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर औद्योगिक क्षेत्र बिजौली में झाँसी का सबसे बड़ा अमृत सरोवर बनने जा रहा है। यहाँ सैलानियों के लिए सैर-सपाटे का इन्तजाम होगा तो आकर्षक लाइटिंग और खूबसूरत घाट होंगे। नगर निगम ने बिजौली तालाब के सुन्दरीकरण की योजना तैयार कर ली है। इस तालाब पर 11 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश की स्वतन्त्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर सरकार इस समय आ़जादी का अमृत महोत्सव मना रही है। इसके तहत जनपद के 75 तालाबों को भी अमृत सरोवर के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसमें अधिकांश तालाब ऐसे गाँव के चिह्नित किए गए हैं, जिनका सरोकार आ़जादी के किसी महानायक से है। इन तालाबों को अमृत सरोवर में तब्दील करने की जिम्मेदारी ग्राम पंचायतों को सौंपी गई है। इसके अलावा ़िजला पंचायत द्वारा भी 8 तालाब को अमृत सरोवर का रूप देने का निर्णय लिया गया है। और सबसे बड़ा अमृत सरोवर नगर निगम द्वारा बनाया जा रहा है। इसके लिए बिजौली तालाब को चिह्नित किया गया है। लगभग 2.26 हेक्टेयर क्षेत्रफल में फैले इस तालाब पर 11 करोड़ रुपए खर्च कर घाटों का सुन्दरीकरण, फव्वारे, बैंच स्थापित करने के साथ आकर्षक लाइटिंग की जाएगी। विभाग ने इसका ऐस्टिमेट बनाकर स्वीकृति के लिए भेज दिया है।

    कुछ काश्तकारों की ़जमीन भी तालाब के बीच

    बिजौली तालाब का अधिकांश रकबा तो सरकारी है, लेकिन इसके किनारे पर कुछ काश्तकारों की भी ़जमीन है। इससे चहारदीवारी बनाने में दिक्कत आ सकती है। पर, नगर निगम ने इसका तोड़ भी निकाल लिया है। इसके लिए काश्तकारों की ़जमीन वाली साइड पर फैन्सिंग कराने का निर्णय लिया गया है, जबकि शेष तालाब पर चहारदीवारी बनाई जाएगी।

    फोटो हाफ कॉलम

    :::

    इन्होंने कहा

    'बिजौली स्थित तालाब को अमृत सरोवर में तब्दील करने का निर्णय लिया गया है। 15वें वित्त आयोग से 11 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिलने के बाद ऐस्टिमेट बना लिया गया है। यहाँ घाटों का सुन्दरीकरण, फव्वारे, लाइटिंग, बेंच आदि की व्यवस्था की जाएगी।'

    0 एमके सिंह

    अधिशासी अभियन्ता, नगर निगम

    फाइल : राजेश शर्मा