Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झाँसी विधानसभा को बनाया प्रदेश का मॉडल : रवि शर्मा

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 04 Feb 2022 08:47 PM (IST)

    फोटो : 4 एसएचवाइ 3 झाँसी : पत्रकारों के सामने 10 साल का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करते विधायक व अन्य

    Hero Image
    झाँसी विधानसभा को बनाया प्रदेश का मॉडल : रवि शर्मा

    फोटो : 4 एसएचवाइ 3

    झाँसी : पत्रकारों के सामने 10 साल का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करते विधायक व अन्य भाजपा नेता। -जागरण

    :::

    0 सदर विधायक ने अपने 10 साल के कार्यकाल का दिया रिपोर्ट कार्ड

    0 '10 साल विश्वास के-प्रगति और विकास के' टाइटल से पुस्तक भी लौंच की

    0 कहा- 'महानगर में परिवर्तन की साक्षी है जनता'

    झाँसी : मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया तो आज सदर विधायक रवि शर्मा अपने 10 साल के कार्यकाल की विकास यात्रा के साथ मीडिया के समक्ष आए। विधायक ने वह योजनाएं गिनाई, जिसने महानगर में परिवर्तन की बुनियाद रखी। उन्होंने दावा किया कि झाँसी विधानसभा प्रदेश में विकास का मॉडल बनकर उभरी है। '10 साल विश्वास के-प्रगति और विकास के' नामक पुस्तक भी लौंच की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्रकारों से वार्ता करते हुए सदर विधायक रवि शर्मा ने कहा कि मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश अराजकता मुक्त हुआ और विकास के मार्ग पर भी अग्रसर हुआ। विधायक बनने के 10 साल की कहानी बताते हुए रवि शर्मा ने कहा कि जनता ने उन पर विश्वास किया, उस पर सदैव खरा उतरने का प्रयास किया। प्रदेश के सबसे सुन्दर महानगर में झाँसी का नाम सबसे ऊपर आता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार ने विकास किया तो झाँसी में ट्रिपल इंजन की सरकार रही। यहाँ सांसद अनुराग शर्मा, महापौर रामतीर्थ सिंघल के साथ उन्होंने झाँसी की जनता द्वारा देखे गए सपनों को साकार करने की हर सम्भव कोशिश की।

    यह योजनाएं जमीन पर उतारीं

    0 मढि़या महादेव मन्दिर का सुन्दरीकरण।

    0 पानी वाली धर्मशाला का सुन्दरीकरण।

    0 900 करोड़ रुपये की महानगर पेयजल योजना।

    0 11 करोड़ की लागत से अटल एकता पार्क।

    0 सीपरी ओवर ब्रिज।

    0 ग्वालियर रोड रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज की स्वीकृति।

    0 13 करोड़ रुपये से दीनदयाल सभागार का कायाकल्प।

    0 मेडिकल कॉलिज में 250 बेड का मल्टि स्पेशिऐलिटि हॉस्पिटल।

    0 237 करोड़ रुपये की स्काडा योजना से हर मोहल्ले में विद्युतीकरण व जर्जर तारों को दुरुस्त कराया।

    0 प्रधानमन्त्री आवास योजना से ह़जारों गरीबों को पक्का मकान।

    0 महानगर में 7 पिंक टॉयलेट।

    0 ध्यानचन्द स्टेडियम में बैडमिण्टन कोर्ट।

    0 कान्हा उपवन का निर्माण।

    0 2.12 करोड़ रुपये से वॉटर एटीएम व मोबाइल वॉटर एटीएम।

    0 6.82 करोड़ रुपए से इलेक्ट्रिक सिटि बसों का संचालन।

    0 झाँसी कोच फैक्ट्रि।

    0 बिजौली में निर्माणाधीन राजकीय महाविद्यालय।

    0 हीरोज ग्राउण्ड का पुनर्विकास व सुन्दरीकरण।

    0 सीपरी पहाड़ी पर पर्यटन स्थल का निर्माण और सुन्दरीकरण।

    0 सूरज प्रसाद राजकीय कन्या इण्टर कॉलिज का नवीनीकरण।

    0 नगरा अस्पताल का उच्चीकरण।

    0 कमाण्ड ऐण्ड कण्ट्रोल सेण्टर।

    भविष्य की योजना

    0 झाँसी में हवाई अड्डे का निर्माण।

    0 झाँसी-ललितपुर मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण।

    0 ट्रांस्पोर्ट नगर का निर्माण।

    0 मल्टिलेविल पार्किंग का निर्माण।

    0 पहूज नदी का सुन्दरीकरण और वॉटर स्पो‌र्ट्स का निर्माण।

    0 500 बेड के मल्टि स्पेशिऐलिटि अस्पताल का निर्माण।

    0 आँतिया तालाब का सुन्दरीकरण।

    0 महानगर में शामिल ग्राम सभाओं में विकास, पेयजल व विद्युतीकरण की व्यवस्था।

    मंच पर दिखा जातीय सन्तुलन

    अपने 10 वर्ष के कार्यकाल की विकास गाथा के साथ मीडिया के समक्ष आए सदर विधायक रवि शर्मा ने मंच पर बेहतरीन जातीय सन्तुलन भी बनाया। पुस्तिका का विमोचन करते हुए मंच पर सभी प्रमुख जाति के नेता उपस्थित रहे। इस दौरान महापौर रामतीर्थ सिंघल, राज्यमन्त्री हरगोविन्द कुशवाहा, महानगर अध्यक्ष मुकेश मिश्रा, पूर्व महानगर अध्यक्ष प्रदीप सरावगी, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य जगदीश साहू, पूर्व महापौर किरण वर्मा, ़िजला महामन्त्री अमित साहू, प्रियांशु डे तथा सौरभ मिश्रा, सुधाकर मिश्रा मंच पर उपस्थित रहे।

    फाइल : राजेश शर्मा