बालाजी मेहँदीपुरधाम का हवन-पूजन व भण्डारा हुआ
झाँसी : 28वें वार्षिक हवन-पूजन व भण्डारे का आयोजन माँ कामाख्या श्री बालाजी मण्डल सेवा संस्थान के तत्
झाँसी : 28वें वार्षिक हवन-पूजन व भण्डारे का आयोजन माँ कामाख्या श्री बालाजी मण्डल सेवा संस्थान के तत्वावधान में हुआ। इसमें श्रद्धालुओं ने देश की खुशहाली, एकता व अखण्डता के लिए आहुतियाँ दीं और बालाजी मेहँदीपुर महाराज से अर्जी लगाकर मंगलकामना की। इस मौके पर बीएल भास्कर, बालकदास महाराज, पूर्व केन्द्रीय मन्त्री प्रदीप जैन आदित्य, प्रणय श्रीवास्तव, पूर्व विधायक कैलाश साहू, सन्तराम पेण्टर, मुन्नालाल सेठ, योगेन्द्र शिवहरे के साथ ही विभिन्न ़िजलों से आए श्रद्धालु भी शामिल हुए।
इन क्षेत्रों की जलापूर्ति आज बाधित रहेगी
झाँसी : जल संस्थान के अधिशासी अभियन्ता ने बताया कि खातीबाबा क्षेत्र में राधाकृष्ण स्कूल के पास पानी की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। इसकी मरम्मत का कार्य चल रहा है। इसलिए 6 जनवरी (गुरुवार) को ताज कम्पाउण्ड, खातीबाबा, आवास विकास, ब्रह्मापुरी, नन्दनपुरा एवं सीपरी बा़जार क्षेत्र के मोहल्ला चमनगंज, आदर्शनगर, प्रेमगंज व नानकगंज की जलापूर्ति बाधित रहेगी।
यहाँ लगेंगे जलकर शिविर
जल संस्थान के सहायक अभियन्ता राजस्व ने बताया कि जलकर व जलमूल्य जमा करने के लिए विशेष शिविर 6 व 7 जनवरी को आवास विकास में आरोग्य सदन के पास बड़ा पार्क में लगाया जाएगा। यहाँ आवास विकास, दीनदयाल नगर, नन्दनपुरा, सूर्यपुरम, केके पुरी कॉलनि, कुण्डपाठा, संगम विहार आदि क्षेत्रों के उपभोक्ता लाभ उठा सकते हैं। इसी प्रकार लक्ष्मी बिग्रेडियर स्कूल के पास नई बस्ती में शिविर लगाया जाएगा। यहाँ नई बस्ती, बाहर दतिया गेट, इन्द्रपुरी कॉलनि, पठौरिया, शीतल कॉलनि, थापक बाग आदि क्षेत्रों के उपभोक्ता अपना जलकर जमा कर सकते हैं। ये शिविर प्रात: 9.30 से 1.30 बजे तक लगाए जाएंगे।
पृथक राज्य का आग्रह ठुकराने वालों को चुनाव में सबक सिखाए जनता
झाँसी : बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि लोकसभा (2014) चुनाव में झाँसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र से सासद एवं पूर्व केन्द्रीय मन्त्री उमाभारती ने भगवान राम को साक्षी मानकर बुन्देलियों से यह वादा किया था कि केन्द्र में मोदी सरकार बनने के 3 साल के भीतर पृथक बुन्देलखण्ड प्रान्त बनवा दिया जाएगा। अब 7 साल 7 माह पूरे हो चुके है पर किसी ने भी वादा पूरा नही किया।
उन्होंने कहा कि विभिन्न माध्यम से सम्पर्क कर सभी को उक्त वादा याद दिलाया गया, मगर कुछ नहीं हुआ। जिन जन प्रतिनिधियों ने बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के लिए केन्द्र सरकार को पत्र लिखा है, उन्हें साधुवाद दिया गया। भानुसहाय ने ऐसे सभी नेताओं को इस चुनाव में सबक सिखाने की अपील की, जो पृथक राज्य के आग्रह को अनदेखा कर रहे हैं। इस मौके पर रघुराज शर्मा, उत्कर्ष साहू, राजेन्द्र यादव, गिरजाशकर राय आदि उपस्थित रहे।
मदन यादव
समय- 8.05
5 जनवरी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।