एक आँख के बाद दूसरी आँख में पहुँचा मोतियाबिन्द
फोटो 9 जेएचएस 23 झाँसी : बच्चे का नेत्र परीक्षण करते चिकित्सक। ::: आरबीएसके कराएगा नि:शुल्क उप
फोटो 9 जेएचएस 23
झाँसी : बच्चे का नेत्र परीक्षण करते चिकित्सक।
:::
आरबीएसके कराएगा नि:शुल्क उपचार
- 15 बच्चों में से 5 ऑपरेशन के लिए चिह्नित
झाँसी : जनपद के हँसारी निवासी दिनेश पाल ने अपने 11 वर्षीय भाँजे प्रशान्त का डेढ़ माह पहले ही एक आँख में मोतियाबिन्द का ऑपरेशन कराया था। कुछ समय बाद पता चला कि संक्रमण दूसरी आँख में भी फैल गया है। दिनेश ने बताया कि ऑपरेशन के बाद अब दूसरी आँख में वही समस्या होने की वजह से जाँच के लिए लेकर आने पर डॉक्टर ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही प्रशान्त का ऑपरेशन करा दिया जाएगा।
जन्म से ही मोतियाबिन्द की समस्या से जूझ रहे बच्चों के उपचार लिए गुरुवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के अन्तर्गत जाँच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 15 बच्चे जाँच के लिए आए। इसमें 5 बच्चों को ऑपरेशन के लिए चिह्नित किया गया है। आरबीएसके के डीईआइसी मैनेजर डॉ. रामबाबू ने बताया कि शिविर में सिर्फ 5 बच्चों की आँखों के उपचार की आशंका थी। इसमें से 3 बच्चों का ऑपरेशन ़िजला अस्पताल में ही हो जाएगा और 2 बच्चों को जटिलता होने के कारण सीतापुर या चित्रकूट भेजा जाएगा। शिविर में बच्चों की जाँच नेत्र चिकित्सक डॉ. लक्ष्मी प्रसाद राजपूत ने की।
डेंगू के 4 और मरी़ज मिले
झाँसी : ़िजले में डेंगू के 4 और मरी़ज मिले हैं। इसके पहले कल भी 8 मरी़ज मिले थे। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज जो नये मरी़ज मिले हैं उनमें 2 शहर क्षेत्र के हैं, जबकि 1 निवाड़ी और 1 टीकमगढ़ ़िजले का है। यह सभी अस्पताल में जाँच कराने आये थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।