Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब मोबाइल पर बुक कीजिये बालू -मोरंग

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 08 Sep 2021 01:00 AM (IST)

    - उप खनिज बिक्री के लिए विभाग ने लौंच किया 'यूपी मिनरल मार्ट' ऐप - खनिजों की कीमतों में नियन्त्रण ...और पढ़ें

    Hero Image
    अब मोबाइल पर बुक कीजिये बालू -मोरंग

    - उप खनिज बिक्री के लिए विभाग ने लौंच किया 'यूपी मिनरल मार्ट' ऐप

    - खनिजों की कीमतों में नियन्त्रण व कालाबाजारी रोकने के लिए विभाग ने की पहल

    झाँसी : अब आपको खनिज सामग्री खरीद के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है। आप ऑनलाइन साइट्स की खरीदारी की तरह अपने मोबाइल फोन पर खनिज सामग्री खरीदने का ऑर्डर दे सकते हैं। इसके लिए 'यूपी मिनरल मार्ट' के पोर्टल अथवा ऐप के जरिए ऑनलाइन खनिज मटिरियल खरीद सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्द ही यह व्यवस्था शासन व खनिज विभाग शुरू करने जा रहा है। इससे खनिज सामग्री की कीमतों पर नियन्त्रण किया जा सकेगा। सरकार के राजस्व बढ़ोत्तरी के साथ बालू, मोरंग की कमी भी नहीं होगी। इस ऐप में जनपद की खदान या भण्डारण केन्द्र ऑनलाइन देखे जा सकेंगे। इन केन्द्रों से खरीदे हुए सामान की ़कीमत का भुगतान ऑनलाइन किया जाएगा। उपभोक्ता अपने वाहन से बालू-मौरंग ले जा सकेंगे। इस ऐप में प्रमुख निजी भण्डारण केन्द्र और उनकी भण्डारण क्षमता का विवरण रहेगा। उप खनिज परिवहन वाले ट्रक, डम्पर का भी ब्यौरा रहेगा। इस प्रक्रिया से खनन व भण्डारण केन्द्र पर भी ऩजर रहेगी।

    ऐसे होगी ऑनलाइन खरीद

    - मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर 'यूपी मिनरल मार्ट' के ऐप अथवा पोर्टल पर जाइए।

    - यहाँ सबसे पहले आपको पोर्टल पर पंजीकरण कराना है।

    - इसके बाद बालू, मोरंग या गिट्टी जो खरीदना है, उसे सेलेक्ट करना है।

    - इस प्रक्रिया के बाद खनन पट्टाधारकों व भण्डारण लाइसन्स धारकों का विवरण आ जाएगा।

    - यहाँ चयन करने के बाद आपको जो उप खनिज चाहिए उसे सेलेक्ट करना होगा।

    - उप खनिज कितनी मात्रा में और कहाँ पर उसकी डिलिवरी चाहते हैं, यह जानकारी देनी होगी।

    - वेबसाइट में पंजीकृत सप्लायर उप खनिज का मूल्य व परिवहन चार्ज की जानकारी मिल जाएगी।

    - ऐप में आपूर्ति के लिए कई विकल्प होंगे, जो मूल्य उचित लगे, उसे चयन करना है। इसकी कीमत के ऑनलाइन भुगतान के बाद सामग्री आपके तय पते पर पहुँच जाएगी।

    उपभोक्ता व आपूर्तिकर्ता के हित में बनायी योजना

    प्रदेश की निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग डॉ. रोशन जैकब ने जिला स्तर पर भेजे आदेश में कहा कि उपभोक्ताओं को बाधारहित खनिज पदार्थो के क्रय-विक्रय के लिए एक सहज और सरल प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जा रहा है। इससे आपूर्तिकर्ता को भी पूरे देश में ग्राहक संख्या बढ़ाने का अवसर मिलेगा। उपभोक्ताओं को खनिज को खोजने की आवश्यकता नहीं पडेगी। उपभोक्ता स्वयं ही खनिजों की पारदर्शिता सहित ऑनलाईन पोर्टल पर चयन कर सकेंगे। पोर्टल व अन्य प्रक्रिया के बारे में जानकारी के लिए मोबाइल फोन (8800191126) एवं वॉट्सऐप (8948675555) पर सम्पर्क किया जा सकता है। साथ ही वेबसाइट -- पर भी सूचना प्राप्त की जा सकती है।

    फाइल-रघुवीर शर्मा

    समय 9.00

    7 सितम्बर 21