नई बिल्डिंग के टॉप पर होगा चौथी रेल लाइन का कण्ट्रोल रूम
- अभी ही तैयार कर दिया जाएगा भविष्य के चौथे ट्रैक का कण्ट्रोल रूम झाँसी : उत्तर-मध्य रेलवे का झाँ

- अभी ही तैयार कर दिया जाएगा भविष्य के चौथे ट्रैक का कण्ट्रोल रूम
झाँसी : उत्तर-मध्य रेलवे का झाँसी मण्डल विकास की पटरी पर ते़जी से दौड़ रहा है। इसका जीता-जागता उदाहरण मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय परिसर में बन रहे आधुनिक कण्ट्रोल रूम की निर्माणाधीन बिल्डिंग है। इस कण्ट्रोल रूम में जहाँ मण्डल की दूसरी और तीसरी लाइन पर चलने वाली ट्रेन का कण्ट्रोल सिस्टम होगा तो दूसरी तरफ रेलवे ने भविष्य की चौथी लाइन के लिए ऊपरी हिस्से को आरक्षित कर दिया है। इस हिस्से से चौथी लाइन पर ट्रेन संचालन को कण्ट्रोल किया जाएगा।
मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय परिसर के पुराने वाहन स्टैण्ड के स्थान पर इन दिनों आधुनिक कण्ट्रोल रूम का निर्माण कार्य ते़जी से चल रहा है। दरअसल, मण्डल में ट्रेन की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसके साथ ही झाँसी-कानपुर दोहरीकरण, धौलपुर-बीना तीसरी लाइन व अन्य रेलखण्ड पर ट्रैक और ट्रेन की संख्या बढ़ाने को लेकर रेलवे विचार कर रहा है। यानी, भविष्य में मण्डल में ट्रेन ट्रैफिक बढ़ने वाला है। ऐसे में डीआरएम कार्यालय में स्थित पुराने कण्ट्रोल रूम से ट्रेन का संचालन कर पाना मुश्किल हो जाएगा। इसके देखते हुए रेलवे नए और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कण्ट्रोल रूम का निर्माण आरवीएनएल (रेल विकास निगम लिमिटेड) से करा रहा है। रेलवे को इस कण्ट्रोल रूम से जहाँ वर्तमान में लाभ होगा तो वहीं, मण्डल ने भविष्य को लेकर भी आधुनिक कण्ट्रोल रूम का एक हिस्सा तैयार कराना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन बिल्डिंग का सबसे ऊपर का हिस्सा मण्डल में भविष्य की चौथी रेल लाइन के लिए आरक्षित किया है। रेलवे की योजना है कि आने वाले वर्षो में धौलपुर-बीना के बीच चौथा रेल ट्रैक बिछाया जाएगा। फिलहाल तीसरी लाइन का संचालन पुराने कण्ट्रोल रूम से सुचारू होना सम्भव नहीं है। इसके चलते यह कण्ट्रोल रूम तैयार किया जा रहा है। रेल अधिकारी ने बताया कि ऊपरी हिस्से में अभी वायरिग, मशीन व अन्य उपकरण लगाकर इसे तैयार कर लिया जाएगा और चौथी रेल लाइन के लिए इसका उपयोग होगा।
फाइल : वसीम शेख
समय : 08 : 30
12 अगस्त 2021
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।