Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोन पर घर बैठे मिलेगा हर म़र्ज का उपचार

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 22 Apr 2021 01:00 AM (IST)

    लोगो : न्यू़ज खास आपके लिए ::: 0 शासन ने शुरू की टेलिमेडिसिन सुविधा 0 अन्य रोगों से ग्रसित लो

    Hero Image
    फोन पर घर बैठे मिलेगा हर म़र्ज का उपचार

    लोगो : न्यू़ज खास आपके लिए

    :::

    0 शासन ने शुरू की टेलिमेडिसिन सुविधा

    0 अन्य रोगों से ग्रसित लोगों को भी मिलेगा उचित परामर्श

    झाँसी : कोरोना महामारी के आगे घुटने टेक चुकी स्वास्थ्य सेवाओं को अब टेलिमेडिसिन सेण्टर से संजीवनी देने की कोशिश की गई है। ़िजला चिकित्सालय में यह सुविधा प्रारम्भ कर दी गई है, जबकि मेडिकल कॉलिज में जल्द सेवा शुरू होगी। इसके तहत किसी भी बीमारी या आशंका से जूझ रहे लोगों को घर बैठे फोन पर ही स्वास्थ्य सम्बन्धी उचित परामर्श व उपचार मिल सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना का आक्रमण बढ़ते ही प्रशासन ने मेडिकल व ़िजला अस्पताल की ओपीडी सेवाओं पर रोक लगा दी है। ऐसे में अन्य बीमारियों से ग्रसित मरी़जों की परेशानी बढ़ गई है। इस समस्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने फिलहाल ़िजला अस्पताल में टेलिमेडिसिन सर्विस सेण्टर की शुरूआत की है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केके गुप्ता ने बताया कि चिकित्सक मोबाइल फोन के माध्यम से मरी़जों का उपचार कर रहे हैं।

    घनघना रहा फोन

    इस योजना की सफलता का अन्दा़जा इसी से लगाया जा सकता है कि समय शुरू होते ही चिकित्सकों के फोन घनघनाने लगते हैं। प्रत्येक रोग विशेषज्ञों के पास प्रतिदिन 15 से 20 कॉल आ रहे हैं। सीएमएस ने बताया कि विभिन्न बीमारियों के विशेषज्ञों की विभाग द्वारा एक सूची जारी की गई है। इस लिस्ट में सभी चिकित्सकों के व्यक्तिगत नम्बर हैं, जिनसे सम्बन्धित बीमारी को लेकर सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि मरी़जों द्वारा की जा रही कॉल की मॉनिटिरिंग कराई जा रही है।

    जागरण अपील

    :::

    चिकित्सकों की भी समस्या समझें लोग

    लोगों की सेवा में जुटे इन चिकित्सकों की समस्याओं को भी हमें समझना होगा। टेलिमेडिसिन सर्विस सेण्टर में तैनात किए गए अधिकतर चिकित्सकों की शिकायत है कि गत वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते हुए लॉकडाउन में भी ़िजला चिकित्सालय से टेलिमेडिसिन सुविधा प्रारम्भ की गई थी। शुरूआती दिनों में तो ठीक रहा, लेकिन जैसे-जैसे समय बीता चिकित्सकों की परेशानी भी बढ़ती गई। इन चिकित्सकों का कहना था कि स्थिति इतनी गड़बड़ हो गई थी कि लोग बे-वजह फोन घुमाकर परेशान करने लगे थे। यह सुविधा केवल उपचार के लिए शुरू की गई है। इसका गलत इस्तेमाल कतई न करें। चिकित्सकों ने अपील की है कि लोग ओपीडी के समय यानी, प्रात: 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक फोन लगाकर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। इमरजेन्सी है, तभी इसके बाद फोन लगाएं।

    बाल रोग विशेषज्ञ

    डॉ. रविकान्त : 9415073211

    डॉ. एके सिंह : 9415728179

    नेत्र सर्जन

    डॉ. डीके राय : 8303394732

    डॉ. प्रभात चौरसिया : 9935688359

    डॉ. लक्ष्मी प्रसाद : 9794522049

    डॉ. गौरव सेठ : 9889191354

    फि़िजशन

    डॉ. डीएस गुप्ता : 9450074831

    डॉ. एसएन कंचन : 9415179733

    हड्डी रोग

    डॉ. गोकुल प्रसाद : 9450074064

    डॉ. आरएस भदौरिया : 9415031443

    डॉ. आरके चतुर्वेदी : 9450926455

    डॉ. श्रीप्रकाश राजपूत : 9455827610

    सर्जन

    डॉ. तनवीर : 9198839812

    चर्म रोग

    डॉ. दीपशिखा : 9936445257

    डॉ. वीवी आर्य : 9415186841

    परामर्शदाता

    डॉ. रमेश चन्द्रा : 9450071353

    डॉ. एसआर सोनी : 9453661333

    सामान्य चिकित्सा

    डॉ. पीएल दसारिया : 9415118833

    दन्त रोग

    डॉ. शरद कुमार : 7007919798

    डॉ. प्रदीप कुमार : 8318976855

    होम्योपैथी

    डॉ. अरुण कुमार अहिरवार : 7697925200

    आयुर्वेद

    डॉ. अशोक कुमार गाँधी : 9415504531

    मधुमेह, बीपी, गैर संचारी रोग

    डॉ. मिथलेश सिंह : 9839088217

    इन फोन नम्बर पर भी ले सकते हैं परामर्श

    हड्डी रोग

    डॉ. पारस गुप्ता : 9616581304

    डॉ. मंयक बंसल : 9415112411

    बाल रोग

    डॉ. ओमशंकर चौरसिया : 9532376316

    डॉ. रवि प्रकाश : 9450082656

    डॉ. आराधना कनकने : 9452335272

    न्यूरोसर्जन (माइग्रेन)

    डॉ. दिनेश राजपूत : 9455719038

    न्यूरो मेडिसिन (मिर्गी)

    डॉ. अरविन्द कनकने : 9836072655

    मेडिसिन

    डॉ. कृष्णपाल सिंह : 8878848250

    डॉ. अनु निगम : 9415179716

    सर्जरी

    डॉ. सत्येन्द्र राजपूत : 9235638351

    नेत्र रोग

    डॉ. अभिषेक गुप्ता : 7408890199

    दन्त रोग

    डॉ. गौरव गुप्ता : 9721222262

    फि़िजशन

    डॉ. शरद द्विवेदी : 9415948930

    जनरल फि़िजशन

    डॉ. सुनील पाण्डेय : 9140015086

    फि़िजयोथेरेपी एवं योग

    डॉ. पारुल सिंघल : 9682801860

    होम्योपैथी

    डॉ. संजय साहू : 9415179807

    डॉ. पूनम बुधरानी : 7068577323

    आयुर्वेद

    डॉ. गौरव वाजपेयी : 9453338582

    डॉ. जय प्रकाश : 9532141390

    स्त्री रोग विशेषज्ञ

    डॉ. सुनीता द्विवेदी : 9793306761