़जमीन पर ़कब़्जा करने वालों पर भू-माफिया की कार्यवाही के निर्देश
0 भूमि सम्बन्धित शिकायतों में धारा 145 की कार्यवाही करने के निर्देश 0 ़कब़्जा करने वालों के ख़्िा

0 भूमि सम्बन्धित शिकायतों में धारा 145 की कार्यवाही करने के निर्देश
0 ़कब़्जा करने वालों के ख़्िाला़फ कार्यवाही कर पोर्टल पर करें अपलोड
झाँसी : साल के आखिरी थाना समाधान दिवस पर ़िजलाधिकारी आन्द्रा वामसी थाना प्रेमनगर व रक्सा में जाकर भूमि सम्बन्धित शिकायतों को सुनते हुए निर्देश दिए कि राजस्व व पुलिस टीम मौके पर जाकर शिकायत का निस्तारण करें। यदि जबरन ़कब़्जा किया जाता है तो ऐसे व्यक्ति के ख़्िाला़फ भू-माफिया के तहत कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि थाना प्रेमनगर में भूमि सम्बन्धित अधिक शिकायतें आ रही हैं। कानून व्यवस्था न बिगड़े, इसके लिए धारा 145 की कार्यवाही की जाए।
़िजलाधिकारी ने लेखपालों को निर्देश दिए कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान यदि बोरवेल खुला मिले और इससे कोई जनहानि होती है तो जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि प्लॉट, खेत, मकान में बोरवेल कराए जाने से पहले एसडीएम से अनुमति लेना अनिवार्य है। इसका कड़ाई से पालन कराया जाए। कोई भी व्यक्ति खुले में सोता हुआ न मिले। यदि कोई असहाय खुले में सोता हुआ मिले तो उसे तत्काल आश्रय स्थल में भेजा जाए। उन्होंने निराश्रित गोवंश को भी सुरक्षित रखे जाने के निर्देश दिए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक (नगर) विवेक त्रिपाठी उपस्थित रहे।
इनामी आरोपी गिरफ्तार
झाँसी : पुलिस अधीक्षक (नगर) विवेक त्रिपाठी व सीओ (सिटि) हिमांशु गौरव ने बताया कि रक्सा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम सिमरा निवासी रमन यादव को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर हत्या समेत अन्य धाराओं में मु़कदमा दर्ज था, जिस पर वह फरार चल रहा था। उस पर 25 ह़जार रुपए का इनाम घोषित था।
फोटो : 26 बीकेएस 3
:::
कैप्शन
:::
झाँसी : पुलिस लाइन के सभागार में बन्द कौंग्रेसी। -जागरण
:::
ऩजरबन्द कौंग्रेसी बाहर निकले, गिरफ्तार
0 'गाय बचाओ-किसान बचाओ' यात्रा में शामिल होने जा रहे थे
0 बीते रो़ज कर लिया था ऩजरबन्द, गिरफ्तार कर पुलिस लाइन भेजा
झाँसी : उत्तर प्रदेश कौंग्रेस कमिटि ने गाय और किसानों के ह़क में 'गाय बचाओ-किसान बचाओ' बुन्देलखण्ड यात्रा का कार्यक्रम तय किया था। इसके तहत आज ललितपुर से यात्रा शुरू होना थी। शासन ने कौंग्रेसी नेताओं को बीते रो़ज ऩजरबन्द कर दिया था। आज कई नेता घर से बाहर निकले, तो उनको गिरफ्तार कर लिया।
ललितपुर जाने के लिए पूर्व केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमन्त्री प्रदीप जैन आदित्य अपने घर से निकले, तो उनके साथ कई युवा कौंग्रेसी चल दिए। ऩजरबन्द पूर्व मन्त्री ने पुलिस को बताया कि वह हर शनिवार को हनुमान मन्दिर में दर्शन करने के लिए जाते हैं, जिस पर पुलिस उनके साथ चली। लेकिन जैसे ही पुरानी तहसील के पास पहुँचे, तो उन्होंने कहा कि आज शहीदी दिवस है और उनको गुरुद्वारे जाना है। पुलिस को लगा कि इस बहाने वह ललितपुर जा सकते हैं। इसको लेकर दोनों में वाद-विवाद हुआ। जैसे ही कौंग्रेसी आगे बढ़े, पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया और उनको वाहन से पुलिस लाइन ले आए। प्रदीप जैन के साथ युवा कौंग्रेस के प्रदेश महासचिव दीपक शिवहरे, प्रिंस कटियार, युवराज सिंह, अविनीत रावत, गिरजाशंकर राय, गौरव जैन, सम्यक जैन, फैजान खान, प्रदुम्न ठाकुर, प्रदीप दुबे, ललित पटेल, राजकुमार यादव, आनन्द राजपूत, अंकुर मिश्रा, रोहित ठाकुर, मनीराम कुशवाहा, सौरभ आदि शामिल रहे। इन सभी को देर शाम निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया। उधर, उत्तर प्रदेश कौंग्रेस कमिटि के प्रदेश सचिव राहुल रिछारिया को भी यात्रा में शामिल होने से पुलिस ने रोक दिया। इस पर वह समर्थकों के साथ अपने घर के बाहर गाँधी जी का चित्र लेकर धरने पर बैठ गए। इस मौके पर सचिव अरविन्द कुमार बबलू, प्रभा पाल, शेखर नलवंशी, मुन्नी कनौजिया, शहना़ज, जयरन निर्मोही, डॉ. प्रणव त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।
कम्बल बाँटे
झाँसी : लायंस क्लब झाँसी युवराज द्वारा सर्दी को देखते हुए आज रेलवे स्टेशन के ऑटो चालकों को कुणाल कंचन की अध्यक्षता तथा सदर विधायक रवि शर्मा के मुख्य आतिथ्य में कम्बल बाँटे गए। विशिष्ट अतिथि के रूप में नवीन गुप्ता, राज बब्बर रहे। सर्वप्रथम क्लब के चार्टर अध्यक्ष दीपाशु डे द्वारा आगन्तुकों का स्वागत किया गया। क्लब द्वारा 73 ऑटो चालकों को कम्बल वितरित किए गए। इस मौके पर पूनम डे, शिवाली अग्रवाल, उपासना बब्बर, अब्दुल खालिद, जोगमाया मिश्रा, प्रीति नेवलकर, उषा सेन, आरती राय, राहीला सिद्दीकी, रेशम सिंह जमुना कुशवाहा आदि उपस्थित रहे। डॉ. विवेक बाजपेयी ने संचालन तथा मनोज अग्रवाल व यशोदा कुशवाहा ने आभार व्यक्त किया।
छात्र-छात्राओं को बाँटे स्वेटर
झाँसी : वॉर्ड 24 के उच्च प्राथमिक विद्यालय श्रीनगर के छात्र-छात्राओं को शासन द्वारा दिए गए स्वेटर सभासद प्रतिनिधि राकेश यादव द्वारा वितरित किए गए। इस मौके पर प्रधान अध्यापक राघवेन्द्र सिंह सेंगर, मनीष श्रीवास्तव, सागर सिंह यादव, मोनिका, तेजराम, कोमल सिंह आदि उपस्थित रहे।
26 इरशाद-2
समय : 8.35 बजे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।